शहरी शवदाहगृह से अंतिम संस्कार प्रक्रिया होगी सुगम, 1.50 करोड़ होंगे खर्च
नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता।नवादा नगर परिषद क्षेत्र में शहरी शवदाहगृह योजना पर अमल किया जाएगा। इसको लेकर बजट में 1.50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर परिषद क्षेत्र में शहरी शवदाहगृह योजना पर अमल किया जाएगा। इसको लेकर बजट में 1.50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसे स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। शीघ्र ही इस योजना पर अमल किया जाएगा। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए शहरी शवदाहगृह योजना पर अमल की तैयारी है, जिस पर नवादा नगर परिषद की मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी समेत उप मुख्य पार्षद कंचन विश्वकर्मा तथा सभी सशक्त स्थायी समिति एवं वार्ड पार्षदों की सर्वसम्मति से अनुमोदित कर दिया गया है। नगर निकाय में विद्युत संचालित शवदाहगृह बनाने की यह योजना अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को सुगम और सुविधाजनक बनाने पर केन्द्रित है। यह योजना विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में लागू किए जाने का नियम है, जहां पारम्परिक अंतिम संस्कार की जगहें सीमित हो गयी हैं अथवा पर्याप्त रूप से सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाती हैं। पर्यावरण संरक्षण का प्रखर उद्देश्य है निहित अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के अलावा शवदाहगृह में दाह संस्कार की प्रक्रिया को कम समय में और सुविधाजनक तरीके से पूरा करने का भी उद्देश्य निहित है। नवादा नगर परिषद की मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने योजना की जानकारी देने के क्रम में बताया कि 1.50 करोड़ की इस योजना का निहितार्थ यह भी है कि पर्यावरण संरक्षण को बल मिले। विद्युत शवदाहगृह लकड़ी के शवदाहगृह की तुलना में कम प्रदूषण करते हैं, जिस कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य का भी लाभ होता है। शहरी क्षेत्रों में शवदाहगृहों को स्थापित करने की सोच इसलिए बनी ताकि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित और स्वच्छता से किया जाना संभव हो सके। आवास और बुनियादी ढांचे का विकास भी संभव शवदाहगृहों के निर्माण से आसपास के क्षेत्रों में आजीविका के अवसर और बुनियादी ढांचे का विकास भी संभव हो सकेगा। शवदाहगृह के समीप अंत्येष्टि संबंधी सामग्री की दुकानें खुल जाने का लाभ अनेक लोगों को रोजगार के रूप में मिल सकेगा। शहरी शवदाहगृह योजना के तमाम लाभों के बीच यह महत्वपूर्ण लाभ सर्वोपरि माना जा रहा है यानी एक पंथ दो काज की गुंजाइश बन जाएगी। ------------------------ नगर परिषद द्वारा बनाया जाएगा शवदाह गृह सह मोक्षधाम नवादा। नवादा नगर परिषद द्वारा शवदाह गृह और मोक्षधाम का निर्माण किया जाएगा। यह निर्माण शहर के विकास और लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए किया जा रहा है। नवादा नगर परिषद की मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने बताया कि शवदाह गृह सह मोक्षधाम एक ऐसा स्थान होगा, जहां अंतिम संस्कार किया जा सके और लोगों को शोक व्यक्त करने के लिए जगह मिल सके। नवादा नगर परिषद इस परियोजना को अपने विकास योजनाओं के हिस्से के रूप में लागू करेगी। शवदाह गृह सह मोक्षधाम का निर्माण शहर के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करेगा और शहर को और अधिक विकसित करेगा। लोगों को दी जाने वाली यह सुविधा यह भी सुनिश्चित करेगी कि लोगों को अंतिम संस्कार और शोक व्यक्त करने के लिए एक अच्छी जगह मिल सके। --------------------------- नवीनतम तकनीक पर आधारित होगी सारी सुविधाएं नवादा। अंतिम संस्कार को अधिक सुविधाजनक और सम्मानजनक बनाने के लिए नवीनतम तकनीकों का उपयोग करने की तैयारी है। मुख्य पार्षद ने बताया कि शवदाह गृह सह मोक्षधाम के रूप में मिलने वाली सुविधा न सिर्फ नवीनतम तकनीक आधारित होगी बल्कि यह पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की जाएगी, जिससे प्रदूषण कम हो सके। यह निर्माण स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा, क्योंकि इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे। जबकि यह निर्माण शहर की सांस्कृतिक विरासत को भी संरक्षित करने में मदद करेगा। यह निर्माण नवादा शहर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और यह शहर को एक बेहतर जगह बनाने में मदद करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।