Electric Atal Bus Service Launched Between Prayagraj and Ayodhya अयोध्या रूट पर यात्रियों की सेवा में लगी रहेंगी ई-बसें, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsElectric Atal Bus Service Launched Between Prayagraj and Ayodhya

अयोध्या रूट पर यात्रियों की सेवा में लगी रहेंगी ई-बसें

Pratapgarh-kunda News - प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा अयोध्या कैंट डिपो के लिए इलेक्ट्रिक अटल बस सेवा शुरू की गई है। ये बसें प्रयागराज से अयोध्या और सुलतानपुर तक जाएंगी। 57 सीटों वाली ये वातानुकूलित बसें यात्रियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 21 April 2025 03:07 PM
share Share
Follow Us on
अयोध्या रूट पर यात्रियों की सेवा में लगी रहेंगी ई-बसें

प्रतापगढ़,संवाददाता। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से अयोध्या कैंट डिपो के लिए बसों के बेड़े में इलेक्ट्रिक अटल बस सेवा को शामिल किया गया है। यह बसें प्रयागराज से मऊआइमा, सोरांव, देल्हूपुर, भुपियामऊ, भंगवाचुंगी, सदरमोड़, चिलबिला के रास्ते सुलतानपुर वाया अयोध्या तक जाएंगी। 57 सीट की इस बस में आरामदायक सीट के साथ यह वातानुकूलित भी हैं। हालांकि इन बसों का प्रयागराज से अयोध्या, प्रतापगढ़, सुलतानपुर जनपदों के किराए में 25 से 30 रुपये का अंतर है। महाकुम्भ मेले के समापन के बाद प्रयागराज नगर निगम ने परमिट का आवेदन पूरा कराया है। रोडवेज निगम की बसों की संख्या के आधार पर अटल बसों का समय तय किया गया है। यह बसें प्रयागराज, प्रतापगढ़, चिलबिला, सुलतानपुर की सवारियों को ही बैठा रहीं हैं। प्रयागराज डिपो से बैटरी फुल चार्ज करने के बाद यह बसें 100 किलोमीटर का सफर पूरा कर सुलतानपुर में 20 मिनट बैटरी चार्ज करने के लिए रुकती हैं। सुबह से रात 12 बजे तक प्रयागराज की ओर से छह अटल बसें अयोध्या की ओर अलग-अलग समय पर निकल रही है। चिलबिला और भंगवाचुंगी से स्थानीय लोग इन पर सवार होते हैं।

इनका कहना है

महाकुम्भ में डिपो को दो अटल बसें मिली थी। अब प्रयागराज से अयोध्या रूट पर अटल बसों के संचालन से गर्मी में यात्रियों को राहत होगी।

आरपी सिंह, एआरएम रोडवेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।