बाराकोट के इजड़ा का जंगल आग से धधका
- कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबूबाराकोट के इजड़ा का जंगल आग से धधकाबाराकोट के इजड़ा का जंगल आग से धधकाबाराकोट के इजड़ा का जंगल आग से धधकाबाराकोट क

लोहाघाट। बाराकोट ब्लॉक के ग्राम पंचायत इजड़ा का जंगल आग की चपेट में आ गया। इससे बहुमूल्य वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। वन कर्मियों और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ग्राम पंचायत इजड़ा के मां भगवती मंदिर क्षेत्र के जंगल में रविवार अपरान्ह आग लग गई। स्थानीय ग्राीण राजू सिंह माहरा ने बताया कि मंदिर के समीपवर्ती जंगल में लगी आग ने कुछ ही समय में बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बहुमूल्य वन संपदा जल कर खाक हो गई। बड़ी संख्या में कीट, पतंगे, सरीसृप और अन्य जंगली जानवर आग की चपेट में आ गए। काली कुमाऊं के रेंजर आरके जोशी ने बताया सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बताया कि सोमवार सुबह आग पर काबू पाया जा सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।