current passed through iron pipe of wedding canopy bride s brother died instead of happiness there was mourning शादी के शामियाना के पाइप में उतरा करंट, दुल्‍हन के भाई की मौत; खुशियों की जगह पसरा मातम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़current passed through iron pipe of wedding canopy bride s brother died instead of happiness there was mourning

शादी के शामियाना के पाइप में उतरा करंट, दुल्‍हन के भाई की मौत; खुशियों की जगह पसरा मातम

  • दरोगा कन्नौजिया भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। दरोगा कन्‍नौजिया की शादी हो चुकी थी। उनके दो छोटे बच्चे हैं। रविवार को दरोगा की छोटी बहन सीमा की शादी थी। बड़ा शामियाना लगा था। द्वारपूजा होने के बाद लगभग दो बजे बहन की शादी का रस्में चल रही थीं। इसी दौरान शामियाना के पाइप में करंट उतरने की घटना हुई।

Ajay Singh संवाददाता, कुशीनगरMon, 21 April 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
शादी के शामियाना के पाइप में उतरा करंट, दुल्‍हन के भाई की मौत; खुशियों की जगह पसरा मातम

यूपी के कुशीनगर में ए‍क शादी समारोह के दौरान ऐसी अनहोनी हो गई कि जश्‍न की बजाए चारों तरफ मातम पसर गया। शादी के लिए लगे शमियाना में लगे लोहे के पाइप में करंट उतर आया जिसकी चपेट में आकर दुल्‍हन के बड़े भाई (उम्र 25 साल) की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना रविवार की रात दो बजे के बाद की है।

कुशीनगर के खड्डा क्षेत्र के भजनछपरा गांव के रहने वाले मुन्ना कन्नौजिया के तीन बेटे और पांच बेटियां हैं। इसमें से सबसे बड़ा दरोगा कन्नौजिया थे। दरोगा कन्‍नौजिया की शादी हो चुकी है। उनके दो छोटे बच्चे हैं। रविवार को दरोगा की छोटी बहन सीमा उर्फ प्रियंका की महराजगंज जिले के ठूठाबारी थाना क्षेत्र के ग्राम बरगदवा से बारात आई थी। शादी के लिए बड़ा शामियाना लगा था। यह शामियाना लोहे के पाइपों पर खड़ा था। द्वारपूजा होने के बाद लगभग दो बजे बहन की शादी का रस्में चल रही थीं। इसी दौरान शामियाना के पाइप में करंट उतरने की घटना हुई।

ये भी पढ़ें:प्रेमी संग भागी पत्‍नी को मनाने गया पति इनकार से था मायूस, वापसी में दर्दनाक मौत

दरोगा कन्‍नौजिया करंट की चपेट में आ गए। घर के लोग कुछ समझ पाते कि करंट लगने से दरोगा की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर जुटे लोगों ने तुरंत बिजली कटवा दी। जिसके चलते अन्य लोग करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच गये।

ये भी पढ़ें:कानपुर में सुबह-सुबह हड़कंप, पता पूछने के बहाने लड़के को घर से जबरन उठाया

मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि दरोगा कन्नौजिया बाहर रहकर कमाते थे। इकलौते कमाऊ बेटे की मौत के बाद परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ सा टूट पड़ा है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।