Transport Department Buses Ignoring Saini Bus Stop Passengers Face Hardships सैनी बस स्टाप पर नहीं रुकती परिवहन निगम की बसें, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTransport Department Buses Ignoring Saini Bus Stop Passengers Face Hardships

सैनी बस स्टाप पर नहीं रुकती परिवहन निगम की बसें

Kausambi News - सैनी बस स्टाप पर परिवहन विभाग की बसें नहीं रुकने से यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बसें थाने के आगे 500 मीटर दूर रुकती हैं, जिससे यात्री बसों का इंतजार करते रहते हैं। यह समस्या पिछले दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 21 April 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
सैनी बस स्टाप पर नहीं रुकती परिवहन निगम की बसें

सैनी स्थित रोडवेज बस स्टाप पर परिवहन विभाग की बसें न रुकने से यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कभी-कभी तो बस छूट जाने से यात्री गंतव्य नहीं पहुंचे पाते। इसे लेकर इलाकाई लोगों में परिवहन विभाग की मनमानी के प्रति नाराजगी है। सैनी बस स्टाप से सैनी, सिराथू, कड़ाधाम समेत दर्जनों गांवों के लोग प्रयागराज व फतेहपुर, कानपुर जाने व आने का काम करते हैं। इसके अलावा कड़ाधा के लिए गैर जनपद से भारी संख्या में भक्तों का प्रतिदिन आना-जाना रहता है। इन दिनों सैनी बस स्टाफ पर परिवहन निगम की बसें न रुकते हुए थाने के आगे पांच सौ मीटर दूर जाकर रुकती हैं। ऐसे में सैनी स्टाप पर बसों के आने का यात्री इंतजार ही करते रहते हैं और बस निकल जाती है। परिवहन निगम की बसों का यह रवैया लगभग दो माह से देखने को मिल रहा है। इसे लेकर कानपुर, प्रयागराज, वारणसी, फतेहपुर आने-जाने वाले क्षेत्रीय लोगों में खासी नाराजगी है।

यदि परिवहम निगम की बसें सैनी बस स्टॉप पर ना जाकर अन्यत्र खड़ी होकर सवारियां भर्ती हैं तो यह गलत है ऐसे सभी चालकों के खिलाफ जाँच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

सीबी राम, एआरएम परिवहन निगम प्रयागराज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।