ऑटो, ई-रिक्शा सड़क पर न खड़ा करने का फरमान
Pratapgarh-kunda News - जाम की समस्या से निपटने के लिए कोतवाल ने ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के साथ बैठक की। उन्होंने सड़क पर वाहन न खड़ा करने का आदेश दिया। अगर कोई सड़क पर खड़ा मिला, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी...

पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोतवाल ने ऑटो, ई-रिक्शा चालकों के साथ रविवार को कोतवाली परिसर में बैठक की। उन्हें किसी हाल में ऑटो, ई-रिक्शा सड़क पर न खड़ा करने का फरमान सुनाया। कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने कहा कि कोई भी ऑटो, ई रिक्शा काली सड़क पर नहीं खड़ी करेगा। बीच रास्ते सवारी उतारते, किराया लेते या सवारी बैठे हुए कोई भी सड़क पर खड़ा मिला तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। तय स्थान से ही सवारी लें और उतारने का निर्देश दिया। सड़क पर वाहन चलते हुए नजर आएं। निर्देशों का पालन न करने पर प्राइवेट वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।