Repair Completed for Broken Railing in Madhwapur Market Local Residents Thank Authorities पुलिया की रेलिंग की हुई मरम्मत, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsRepair Completed for Broken Railing in Madhwapur Market Local Residents Thank Authorities

पुलिया की रेलिंग की हुई मरम्मत

Pratapgarh-kunda News - गौरा के नसीरपुर रजवहा की मधवापुर बाजार में पुलिया की टूटी रेलिंग की मरम्मत कर दी गई है। क्षेत्रवासियों ने हिन्दुस्तान को धन्यवाद दिया। लंबे समय से यह रेलिंग टूटी हुई थी, जिससे लोगों को खतरा था। पूर्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 15 April 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
पुलिया की रेलिंग की हुई मरम्मत

गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। नसीरपुर रजवहा की मधवापुर बाजार के समीप पुलिया की टूटी रेलिंग की मरम्मत कर दी गई। मरम्मत होने पर क्षेत्रीय लोगों ने हिन्दुस्तान को धन्यवाद किया। विकास खंड गौरा के नसीरपुर रजवहा की मधवापुर बाजार के समीप स्थित पुलिया की रेलिंग काफी दिनों से टूटी थी। इससे उधर से गुजरने वाले वाहनों और पैदल यात्रियों के भी नहर में गिर जाने का भय बना था। जिसकी मरम्मत की बाजार वासियों ने कई बार मांग भी उठाई थी। क्षेत्रवासियों की समस्या को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार ने समस्या के निदान कराने का आश्वासन दिया था। मंगलवार को रेलिंग की मरम्मत कर दुरुस्त कर दिया गया। जिस पर क्षेत्र के बृजलाल शर्मा, अमृतलाल गुप्ता, जगन्नाथ गुप्ता, विनोद यादव प्रधान, राजू तिवारी, आशीष तिवारी महेंद्र, काकू सुरेश सुंदरम, कृष्ण कुमार यादव, राजकुमार, बद्री प्रसाद मिश्रा आदि ने हिन्दुस्तान को धन्यवाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।