भामाशाह की जयंती 29 को, तेजस्वी करेंगे उद्घाटन
प्रदेश राजद 29 अप्रैल को दानवीर भामाशाह की जयंती समारोह का आयोजन करेगा। यह समारोह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। पार्टी के महासचिव रणविजय साहू ने बताया कि कई प्रमुख नेता इस...

प्रदेश राजद की ओर से दानवीर भामाशाह की जयंती समारोह का आयोजन 29 अप्रैल को प्रदेश कार्यालय में किया जाएगा। इस समारोह का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे। सोमवार को प्रेस वार्ता में पार्टी के प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने बताया कि समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता, विधान परिषद के पूर्व उपसभापति डॉ. रामचंद्र पूर्वे, पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ, विधायक संजय प्रसाद गुप्ता, मंजू अग्रवाल, राजेश गुप्ता, विधान पार्षद बिनोद जायसवाल, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रीतू जायसवाल आदि नेता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि व्यवसायियों के अच्छे दिन कब आएंगे, इसके इंतजार में वे बैठे हैं। इसके पूर्व प्रदेश राजद के व्यावसायिक प्रकोष्ठ की पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता रणविजय साहू ने की। बैठक का संचालन प्रदेश राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।