Municipal Team Dismantles Illegal Structures Over Drain in Aishbagh Despite Protests भारी विरोध के बीच नगर निगम ने ऐशबाग में नाले पर बनी 35 झोपड़ियां व पक्के निर्माण गिराए, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMunicipal Team Dismantles Illegal Structures Over Drain in Aishbagh Despite Protests

भारी विरोध के बीच नगर निगम ने ऐशबाग में नाले पर बनी 35 झोपड़ियां व पक्के निर्माण गिराए

Lucknow News - नगर निगम जोन-2 के दस्ते ने ऐशबाग क्षेत्र में नाले पर बनी 35 पक्की झोपड़ियों को ध्वस्त किया। कब्जेदारों ने विरोध किया और कार्रवाई रोकने का प्रयास किया। लेकिन नगर निगम की टीम ने चार घंटे में झोपड़ियां...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 21 April 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
भारी विरोध के बीच नगर निगम ने ऐशबाग में नाले पर बनी 35 झोपड़ियां व पक्के निर्माण गिराए

नगर निगम जोन-2 के दस्ते ने सोमवार को ऐशबाग क्षेत्र में नाले पर हुआ निर्माण ध्वस्त कराया। इसको लेकर कब्जेदारों ने काफी विरोध किया। नगर निगम की टीम के साथ धक्का मुक्की की। जेसीबी मशीन पर चढ़कर कार्रवाई रुकवाने का प्रयास किया। एक महिला जमीन पर गिरकर बेहोशी का बहाना करने लगी। विवाद व हंगामे के बावजूद नगर निगम की टीम पीछे नहीं हटी। ऐशबाग के गोपीनाथ रस्तोगी इंटर कॉलेज के बाहर से लेकर एमसी चतुर्वेदी मूक बधिर स्कूल तक नाले पर पर बनी 35 पक्की झोपड़ियां गिरा दीं। जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में पहुंचे दस्ते को देखते ही लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। झुग्गियां वर्षों से नाले के ऊपर अतिक्रमण कर बनाई गई थीं। जिससे न केवल नाले की सफाई व जल प्रवाह में बाधा उत्पन्न हो रही थी, बल्कि क्षेत्र में गंदगी और जलजमाव की समस्या भी बनी हुई थी। नगर निगम की टीम ने पहले से ही सभी झुग्गी वासियों को नोटिस जारी कर रखा था। इसके बावजूद लोग नहीं हट रहे थे। सोमवार को दस्ते के कार्रवाई शुरू करते ही लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बावजूद दस्ता पीछे नहीं हटा। पुलिस बल ने उन्हें जैसे तैसे हटाया। करीब चार घंटे में 35 झोंपड़ियां तोड़ी गयीं।

------------------

नाले पर कब्जा करने वालों को नोटिस दी गई थी। फिर भी नहीं हट रहे थे। इससे नाले की सफाई नहीं हो पा रही थी। सोमवार को लोगों ने काफी विरोध किया। जेसीबी पर चढ़कर रुकवाने का प्रयास किया। 35 झोपड़ियां तोड़ दी गई हैं। करीब 10 और बची हैं। इसे भी जल्दी ही गिराया जाएगा।

शिल्पा कुमारी, जोनल अधिकारी, जोन दो, नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।