एनएसएस शिविर में मिला मशरूम खेती का प्रशिक्षण
रांची के संत जेवियर्स कॉलेज की एनएसएस इकाई ने कुम्हारटोली में ग्रामीण विकास और आत्मनिर्भरता पर विशेष शिविर का आयोजन किया। इसमें ग्रामीणों को मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया गया। विशेषज्ञों ने उत्पादन...

रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एनएसएस), की ओर से कुम्हारटोली में आयोजित विशेष शिविर में सोमवार को ग्रामीण विकास और आत्मनिर्भरता को केंद्र में रखते हुए ग्रामीणों को मशरूम की खेती पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। विशेषज्ञ प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को मशरूम उत्पादन की विधियां, आवश्यक सामग्री, देखरेख के तरीके, रोग नियंत्रण व विपणन के बारे में जानकारी दी। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं और किसानों को कम लागत में अधिक लाभ देने वाली कृषि पद्धति से परिचित कराना था। शिविर में ग्राम रोजगार सृजन पर संगोष्ठी भी आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। इसके तहत कौशल विकास योजनाएं, स्वरोजगार के अवसर, सरकारी योजनाओं की जानकारी, ग्रामीण उद्यमियों की सफलता की कहानियां बताकर ग्रामीण युवाओं को प्रेरित किया गया। विशेषज्ञों का कहना था कि स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर आत्मनिर्भरता प्राप्त की जा सकती है। सहभागिता और सामाजिक जुड़ाव शिविर में कॉलेज के स्वयंसेवकों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों की भी सक्रिय भागीदारी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।