Municipal Corporation Frees Government Land Worth 1 Crore in Lucknow एक करोड़ की सरकारी भूमि अतिक्रमण से मुक्त, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMunicipal Corporation Frees Government Land Worth 1 Crore in Lucknow

एक करोड़ की सरकारी भूमि अतिक्रमण से मुक्त

Lucknow News - लखनऊ के ग्राम तेराखास में नगर निगम ने सोमवार को लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इस कार्रवाई का संचालन मण्डलायुक्त और नगर आयुक्त के निर्देश पर किया गया। प्रॉपर्टी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 21 April 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
एक करोड़ की सरकारी भूमि अतिक्रमण से मुक्त

लखनऊ के ग्राम तेराखास में सोमवार को नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। मण्डलायुक्त और नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। यहां एक प्रॉपर्टी डीलर द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। टीम ने जेसीबी मशीन से सभी निर्माण हटाकर भूमि को कब्जे से मुक्त कराया। कार्यवाही के दौरान बीबीडी थाने की पुलिस मौजूद रही। अधिकारियों ने बताया कि मुक्त कराई गई भूमि ग्राम तेराखास की खसरा संख्या 151 की है। जिसका क्षेत्रफल 0.190 हेक्टेयर है। जमीन की कीमत एक करोड़ से ज्यादा है। अपर नगर आयुक्त पकंज श्रीवास्तव ने प्रॉपर्टी डीलर पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।