फुटओवर ब्रिज के निर्माण का किया शिलान्यास
जिला न्यायालय के गेट नंबर-4 के समीप नैनीताल राष्ट्रीय राज मार्ग पर सड़क के दोनों ओर फुटओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का शिलान्यास जिला जज एसके त्यागी एव

रुद्रपुर, संवाददाता जिला न्यायालय के गेट नंबर-4 के समीप राजमार्ग पर सड़क के दोनों ओर फुटओवर ब्रिज के निर्माण का शिलान्यास जिला जज एसके त्यागी और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पाण्डेय ने न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। एनएचआई के अभियन्ता तुषार गुप्ता ने कहा कि निर्माण दो माह में पूर्ण कर दिया जायेगा। शिलान्यास में अपर जिला जज आशुतोष मिश्रा, मीना देउपा, मुकेश चन्द्र आर्य, जिला बार एसोसिएशन के सचिव सर्वेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पावेल कठायत, उपाध्यक्ष कृष्ण चन्द, सदस्य परविन्दर सिंह, संजीत बढ़ई, जेपी गंगवार, पूर्व सचिव पीयूष पन्त, नरेश रस्तोगी, वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेन्द्र चौधरी, विनोद त्रिपाठी, प्रवेज आलम, धर्मेन्द्र सिंह डंग, नवीन चन्द, मुहिम सिंह व ब्रजेश कुमार रहे।
22 आरडीपी 34 पी
राष्ट्रीय राज मार्ग पर फुटओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का शिलान्यास करते जिला जज एसके त्यागी एवं जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिवाकर पाण्डेय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।