लालू-राबड़ी राज के अपराध बताएं तेजस्वी : प्रभाकर
भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें अपने माता-पिता लालू-राबड़ी राज में हुए आपराधिक घटनाओं का ब्योरा देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी की...

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। सोमवार को जारी बयान में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी को अपने माता-पिता लालू-राबड़ी राज में हुए आपराधिक घटनाओं का ब्योरा बताना चाहिए। हकीकत है कि तेजस्वी की राजनीति अब दम तोड़ चुकी है। झूठे आंकड़ों और गलत बयानबाजी से तेजस्वी यादव की राजनीति ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली है। उनको बताना चाहिए कि लालू-राबड़ी राज में गरीबों के कितने घर उजाड़े गये। कितनी महिलाओं की मांगें सूनी हो गयीं और कितने बच्चे अनाथ हो गये, लेकिन तेजस्वी तो जंगल राज के युवराज हैं, उन्हें अपने माता-पिता के जंगल राज से कभी कोई शिकायत नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।