13 जिलों में तीन माह में बिना हेलमेट के कारण 93 मौतें
उतर पूर्व के 13 जिलों में पिछले तीन माह में बिना हेलमेट के वाहन चलाने के कारण 93 लोगों की जान चली गई। पुलिस और परिवहन विभाग की अपीलों का कोई असर नहीं दिख रहा। मौतों का मुख्य कारण हाइवे और स्थानीय...

13 जिलों में तीन माह में बिना हेलमेट के कारण 93 मौतें - परिवहन विभाग की अपील पुलिसिया कारवाई का असर नहीं
- सबसे अधिक मौतें हाइवे और लोकल सड़कों पर हो रही है
- प्रत्येक वर्ष हाइवे पर बदल जा रहा है ब्लैक स्पॉट व अवैध कट
- ट्रिपल लोडिंग भी बन रहा है सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण
- सड़क किनारे गाड़ियों की पार्किंग भी लोगों के लिए होता है मुसीबत
- चंद मिनट में उजड़ जा रहा है कई परिवारों के अरमान
केके गौरव कार्यालय संवाददाता। उतर पूर्व जिलों के 13 जिलों में पिछले तीन माह के दौरान बिना हेलमेट के वाहन चलाने के कारण 93 लोगों की जान चली गई। परिवहन विभाग की अपील और पुलिसिया कार्रवाई का इस पर कोई खास असर नहीं दिख रहा है। सबसे अधिक मौतें राजमार्गों और स्थानीय सड़कों पर हो रही हैं। हर साल राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट और अवैध कट बदल रहे हैं, जो दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। ट्रिपल लोडिंग भी सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण बन रहा है। सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग भी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है। चंद मिनटों में कई परिवारों के सपने उजड़ रहे हैं। परिवहन विभाग की टीम स्वंयसेवी संस्था के साथ मिलकर बिना हेलमेट के नही चलने की अपील करतें हैं। स्थानीय पुलिस की टीम भी नियमित रूप से बिना हेलमेट लेकर बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है। लेकिन इसके बावजूद भी हेलमेट लेकर चलने वालों की संख्या काफी कम है।
इन जिलों में हुई बिना हेलमेट से मौत
भागलपुर 08, पूर्णिया 10, अररिया 04, किशनगंज 05, कटिहार 05, सहरसा 09, मधेपुरा 04, सुपौल 09, बेगुसराय 11, खगड़िया 10, बांका 05, लख्रीसराय 06, मुंगेर 07
सबसे अधिक मौतें राजमार्गों और स्थानीय सड़कों पर
सबसे अधिक मौतें सड़क दुर्घटना में हाइवे और लोकल सड़कों पर हो रही है। हाइवे की चकाचक सड़कों पर बाइक की स्पीड अनियंत्रित रहने के कारण हो रही है। इसके अलावा लोकल सड़कों पर अतिक्रमण की वजह से सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। लहरियाकट बाइक सवार के कारण भी कई घटनाएं हाल के दिनों में हुई है। भागलपुर एमवीआई ने नब्बे दिनों अंदर 23 लोगों का चालान लहरिया कट बाइक चलाने की वजह से किया है।
प्रत्येक वर्ष बदल जा रहा है ब्लैक स्पॉट
हाइवे एवं लोकल सड़कों पर प्रत्येक वर्ष ब्लैक स्पॉट बदल रहें हैं। इसके कई प्रमुख कारण है। कई बार कुछ ही दिनों के अंदर अतिक्रमण, खाली जगह आवासीय क्षेत्रों में परिवर्तन हो जाना और सड़कों पर अवैध कट का बन जाना प्रमुख कारण होता है।
कोट
ट्रीपल लोडिंग और बिना हेलमेट पहन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ परिवहन, ट्रैफिक विभाग अभियान चला रही है। आम लोगों से अपील भी की जा रही है कि अनियंत्रित तरीके से वाहन का ओवरटेक बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाएं।
- जनार्दन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, भागलपुर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।