गैस से लदी ट्रक असंतुलित होकर सड़क से नीचे पलटा
लिट्टीपाड़ा। एसंगैस से लदी ट्रक असंतुलित होकर सड़क से नीचे पलटागैस से लदी ट्रक असंतुलित होकर सड़क से नीचे पलटागैस से लदी ट्रक असंतुलित होकर सड़क से नी

सिमलोंग ओपी थाना क्षेत्र के गोड्डा-धरमपुर मुख्य सड़क पर चटकम के समीप सोमवार को गैस सिलेंडर लदी ट्रक असंतुलित होकर सड़क से नीचे जा कर पलट गया। जिसमें कोई भी जानमाल की नुकसान नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर लदी ट्रक संख्या बीआर 10 जीसी 6956 गोड्डा से सिमलौंग के रास्ते होकर तेज रफ्तार से धर्मपुर कि ओर आ रहा था कि चटकम पुल के समीप चालक वाहन को संतुलन नहीं कर सका ओर ट्रक सडू से बीस फिट निचे जाकर पलट गया। जिससे वाहन में लोड सारा गैस सिलेंडर बिखर गया। एक बड़ी हादसा होते होते बच गया। साथ ही चालक व उपचाक भी इस दुर्घटना में बाल बाल बच गया। वहीं ओपी थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि गैस सिलेंडर लदी ट्रक सड़क से नीचे जा कर पलट गया है। इस घटना में कोई भी जानमाल की नुकसान नहीं हुई है। पुलिस आगे मामला की जांच कर रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।