1987 से संभालकर रखे गए 1300 तमंचे व 2500 कारतूस कराए नष्ट
Saharanpur News - सहारनपुर में पुलिस ने अदालत के आदेश पर 1987 से 2000 के बीच पकड़े गए अवैध हथियारों का नष्टकरण किया। इसमें 1300 तमंचे, 2300 कारतूस, और 2861 चाकू-छुरी एवं तलवारें शामिल थीं। ये हथियार पुलिस द्वारा...

सहारनपुर। पुलिस द्वारा अपराधियों के पास से एकाएक पकड़े जा रहे अवैध हथियारों का जखीरा सोमवार को नष्ट कराया गया। अदालत के आदेश पर 1987 से वर्ष 2000 तक जितने भी अवैध हथियार पकड़े गए थे, उन सभी को नष्ट कराया गया। इनमें 1300 तमंचे, 2300 कारतूस और 2861 चाकू-छुरी व तलवारें शामिल थी। बता दें कि पुलिस जब किसी अपराधी को गिरफ्तार करती है तो उसके पास से घटना में प्रयोग किया गया हथियार मालखाने में रख लिया जाता है। जिसके चलते मालखाने में इनकी तादाद लगातार बढ़ती जा रही थी। पुलिस ने सभी अवैध हथियार 1987 से संभालकर रखे हुए थे, जिनपर जंग लग चुका था। अब अदालत के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार, एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा, सीओ अभितेष सिंह, संयुक्त निदेशक अभियोजन सालिक राम गुप्ता आदि की मौजूदगी में 1987 से वर्ष 2000 तक जितने भी अवैध हथियार पकड़े गए थे, उन सभी को नष्ट कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।