Youth Addiction Crisis Rise in Brown Sugar and Other Drugs in Cities and Villages युवाओं को अपनी जद में ले रहा ब्राउन शुगर, गांजा व अन्य नशे की लत, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsYouth Addiction Crisis Rise in Brown Sugar and Other Drugs in Cities and Villages

युवाओं को अपनी जद में ले रहा ब्राउन शुगर, गांजा व अन्य नशे की लत

- शहर से लेकर गांव तक में आसानी से उपलब्ध हो जाता है नशीली सामग्री... युवाओं को अपनी जद में ले रहा ब्राउन शुगर, गांजा व अन्य नशे की लत

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 22 April 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
युवाओं को अपनी जद में ले रहा ब्राउन शुगर, गांजा व अन्य नशे की लत

शहर से लेकर गांव तक युवा पीढ़ी को नशे की लत तेजी से अपने गिरफ्त में ले रहा है। किशोर व युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है, यह महज शराब, गुटखा, सिगरेट तक ही नहीं बल्कि गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर व चरस तक पहुंच चुका है। सबसे अधिक ब्राउन शुगर का सेवन करने वालों की संख्या दिन प्रतिदनि बढ़ता जा रहा है। नशा करने की वजह से युवाओं की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। कई युवकों का तो मन:चिकित्सालयों में इलाज भी चल रहा है। दिनों दिन नशे की जड़ मजबूत होती जा रही है। कभी चोरी छिपे बिकने वाले नशे का सामान आज कई गली-मुहल्लों में बिक रहा है। सुनसान जगहों पर लोग ब्राउन शुगर व चरस पीते देखे जा रहे हैं। जिससे परिवार वालों की चिंता बढ़ती जा रही है। वर्ष 2022 में नगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर ब्राउन शुगर के साथ तीन युवक को गिरफ्तार कर किया था। जबकि 2024 में मुफस्सिल पुलिस ने चांदपुर बॉर्डर के पास छापेमारी करते हुए ब्राउन शुगर के साथ बिहार के एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शहर के प्रबुद्ध लोगों का मानना है कि लगातार इस पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने की जरूरत है।

नश बेचने वाला तस्कर सक्रिय...

शहर हो या गांव ब्राउन शुगर, चरस, गांजा की पुड़िया बना कर बेचने वाले तस्कर सक्रिय हैं। ब्राउन शुगर की एक पुड़िया 100 से 200 रुपये में बेची जा रही हैं। पुड़िया लोगों तक पहुंचाया जा रही है, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगती है। इस तरह नशीले पदार्थों की बिक्री जोरों से की जा रही है। शुरुआत में तस्कर युवाओं को अपनी चंगुल में फंसाने के लिए फ्री में नशीले पदार्थ उपलब्ध कराते हैं। जब युवक पूरी तरह इसकी जद में आ जाते हैं, तो पैसा लेकर वही नशीला पदार्थ उपलब्ध कराते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।