Skill Development Center Inaugurated in Bihar Under NDA Government मानपुरा में कौशल विकास केंद्र का विधायक ने किया उद्घाटन, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsSkill Development Center Inaugurated in Bihar Under NDA Government

मानपुरा में कौशल विकास केंद्र का विधायक ने किया उद्घाटन

पटेढ़ी बेलसर। संवाद सूत्र मानपुरा में कौशल विकास केंद्र का विधायक ने किया उद्घाटनमानपुरा में कौशल विकास केंद्र का विधायक ने किया उद्घाटनमानपुरा में कौशल विकास केंद्र का विधायक ने किया उद्घाटनमानपुरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 22 April 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
मानपुरा में कौशल विकास केंद्र का विधायक ने किया उद्घाटन

पटेढ़ी बेलसर। संवाद सूत्र बिहार की एनडीए सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास का नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। वहीं देश में जब से स्किल डेवलपमेंट की नीति में विस्तार हुआ हैं तब से गांव गांव तक कौशल विकास कार्यक्रम पहुंच रहा है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं व महिलाएं हुनरमंद हो रहे है। उक्त बातें सोमवार को बेलसर के मानपुरा मलंग स्थान स्थित डॉ जगरनाथ साह के घर पर कौशल विकास केंद्र के उद्घाटन करने पहुंचे स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल ने कही। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कौशल विकास योजना के तहत संचालित कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि इस के खुलने से एक ही जगह पर कई तरह के कोर्स की सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। वहीं डॉ जगरनाथ साह ने कहा कि भारत सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित इस केंद्र पर दर्जन भर वोकेशनल कोर्स का लाभ मिलेगा। इस दौरान निदेशक अभय कुमार,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार निषाद, बलिराम सिंह आदि मौजूद थे। बेलसर-01-मानपुरा में फीता काटकर कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन करते विधायक सिद्धार्थ पटेल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।