आंबेडकर छात्रावास में न्यायिक पदाधिकारी समेत पुलिस अफसर हुए सम्मानित
फोटो: 14 जयंती के मौके पर सोमवार की संध्या आंबेडकर छात्रावास में सम्मानित होते अफसरडकर की जयंती के मौके पर सोमवार की देर संध्या न्यायिक पदाधिकारी समेत पुलिस के अफसरों को छात्रावास के विद्यार्थियों ने...

छपरा, एक संवाददाता। डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर सोमवार की देर संध्या न्यायिक पदाधिकारी समेत पुलिस के अफसरों को छात्रावास के विद्यार्थियों ने अंगवस्त्र और पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया। पूर्व में मुख्य अतिथि डॉक्टर अमरेश कुमार के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया ।मुख्य अतिथि को छात्र प्रमुख नीतीश कुमार राम के द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। छात्रा प्रमुख ने आगत अतिथियों के सामने छात्रावास की व्यवस्थाओं से अवगत कराया। छात्र प्रमुख नीतीश कुमार राम ने कार्यक्रम में आए हुए न्यायिक पदाधिकारी सदन लाल प्रियदर्शी, पुलिस उपाधीक्षक साइबर अमन जी को सम्मानित किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में अंबेडकर छात्रावास के छात्र मुकुल कुमार बैठा, अजीत कुमार राम उमेश कुमार मांझी, शैलेश राम ,विपिन कुमार, मनीष कुमार, सरोज कुमार, नीरज कुमार, नीतीश कुमार समेत अन्य के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया गया। बोरिंग खराब होने से वार्ड के लोगों को पेयजल की परेशानी दिघवारा, निसं। नगर पंचायत के वार्ड 15 में सात निश्चय कार्यक्रम के नल जल योजना के तहत लगाए गए बोरिंग के खराब हो जाने से वार्ड के लोगों को हमेशा पेयजल मिलने में परेशानी होती है।मोटर के कई बार जल जाने से वार्ड वासियों की परेशानी बढ़ी है।इस संबंध में वार्ड निवासी त्रिपुरारी कुमार समेत 31 लोगों के हस्ताक्षर से युक्त एक शिकायत पत्र नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा गया है जिसमें छह महीने से बोरिंग के बंद होने व बार बार मरम्मत के बाद इसके ठीक नहीं होने का आरोप लगाते हुए जांच करने की मांग की है। इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार ने बताया कि उक्त वार्ड में मोटर का रखरखाव स्थानीय लोग ठीक से नहीं करते हैं जिससे मोटर में हमेशा खराबी आ जाती है।शिकायत मिलने पर तुरंत ठीक करवाया है।मोटर के रखरखाव के लिए कर्मी की नियुक्ति हो जाने पर ऐसी शिकायतें स्वत: दूर हो जाएगी।वार्ड पार्षद ने कहा कि मोटर के आउटलेट वाले प्वाइंट को असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा जाम कर दिया गया था जिससे मोटर हमेशा खराब हो जाता था।उसे ठीक करवा दिया गया है।वार्ड में बोरिंग लगने के बाद से पानी की नियमित रूप से सप्लाई हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।