आग से बचाव व स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान को लेकर शहर में निकाली गई प्रभातफेरी
अग्नि सुरक्षा सप्ताह के मौके पर कई कार्यक्रम का भी आयोजनलेकर शहर में मंगलवार को फायर ब्रिगेड कर्मियों और स्कूल के बच्चों ने संयुक्त रूप से प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को जागरूक किया। शहर के नगरपालिका...

छपरा , हमारे संवाददाताlअगलगी की घटना व जान माल के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए होने वाले नुकसान को लेकर शहर में मंगलवार को फायर ब्रिगेड कर्मियों और स्कूल के बच्चों ने संयुक्त रूप से प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को जागरूक किया। शहर के नगरपालिका चौक होते हुए सभी मुख्य मार्गों पर प्रभातफेरी निकाल कर संदेश दिया गया l फायर ब्रिगेड स्टेशन में पदस्थापित सभी महिला और पुरुष फायरमैनो को फिट रहने के लिए योग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गयाl उन्हें आग से होने वाले नुकसान व स्वास्थ्य और सुरक्षा पर होने वाले प्रभाव के बारे में जागरूक किया गयाlअग्नि सुरक्षा सप्ताह के मौके पर कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया l अग्निशमन पदाधिकारी नीलू कुमारी ने कहा कि आग लगना एक आम घटना है और इससे आपकी संपत्ति को काफ़ी नुकसान हो सकता है, लेकिन इससे आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा पर भी गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। हम उन अलग-अलग तरीकों पर चर्चा करेंगे जिनसे आग से होने वाला नुकसान आपकी सेहत को प्रभावित कर सकता हैl आग से होने वाले नुकसान से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जोखिमों में से एक है धुएं में सांस लेना। जब आप धुआं अंदर लेते हैं, तो आप गैसों और कणों का मिश्रण अंदर लेते हैंl आपके श्वसन तंत्र को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं। धुआं अंदर लेने से खांसी, सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द और यहां तक कि फेफड़ों को भी नुकसान हो सकता है। वहीं स्लोगन में कहा गया कि हम आग से बचाव को लेकर घर - परिवार और समाज को जागरूक करेंगेl इस मौके पर सहायक अग्निशमन पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह व अन्य कमी भी उपस्थित थेl
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।