One Block in Chapra Set to Attain Subdivision Status Amid Administrative Efforts प्रशासनिक व पुलिस दृष्टिकोण से एकमा को नए अनुमंडल का मिल सकता है दर्जा, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsOne Block in Chapra Set to Attain Subdivision Status Amid Administrative Efforts

प्रशासनिक व पुलिस दृष्टिकोण से एकमा को नए अनुमंडल का मिल सकता है दर्जा

जिले में जल्द ही नए अनुमंडल का होगा गठनकवायद तेज कर दी गई है।सारण जिला में वर्तमान में पांच पुलिस अनुमंडल हैं , लेकिन राजस्व अनुमंडल तीन ही हैं। क्षेत्राधिकार में एकरूपता नहीं होने के कारण विधि...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 15 April 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
प्रशासनिक व पुलिस दृष्टिकोण से एकमा को नए अनुमंडल का मिल सकता है दर्जा

छपरा, नगर प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल में स्थित एकमा प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा मिल सकता है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर कवायद तेज कर दी गई है।सारण जिला में वर्तमान में पांच पुलिस अनुमंडल हैं , लेकिन राजस्व अनुमंडल तीन ही हैं। क्षेत्राधिकार में एकरूपता नहीं होने के कारण विधि व्यवस्था व अन्य कार्यों में कठिनाई उत्पन्न होती है। उदाहरणस्वरूप मकेर और परसा प्रखंड अनुमण्डल पदाधिकारी छपरा सदर के क्षेत्राधिकार में आते हैं लेकिन अभी मकेर पुलिस थाना, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा और परसा पुलिस थाना अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के क्षेत्राधिकार में अवस्थित है। राजस्व प्रशासन और पुलिस प्रशासन के क्षेत्राधिकार में व्याप्त इस विषमता के कारण विधि व्यवस्था संधारण, विभिन्न आदेशों के अनुपालन, विभिन्न जांच कार्य व अन्य प्रशासनिक कार्यों में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।इसको देखते हुये पुलिस व राजस्व अनुमंडल में एकरूपता की आवश्यकता प्रतीत होती है। ऐसे में कम से कम एक नया अनुमंडल का गठन व कुछ प्रखंडों को सदर अनुमंडल से अलग करने सम्बन्धी विषय पर 15 दिन में अपर समाहत्र्ता बैठक करेंगे। उसके बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक कर उचित स्तर पर प्रस्ताव भेजा जायेगा। एडीएम की अध्यक्षता में जांच दल का हुआ है गठन नए प्रस्ताव को लेकर जिला पदाधिकारी अमन समीर ने एडीएम इंजीनियर मुकेश कुमार की अध्यक्षता में एक जांच दल का गठन किया है।अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर,अनुमण्डल पदाधिकारी, सोनपुर,अनुमण्डल पदाधिकारी, मढ़ौरा,पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, सारण,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा एक,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा दो, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा एक,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा दो,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर को सदस्य बनाया गया है।मालूम हो कि नये अनुमंडल के गठन को लेकर कई बार जिले के लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन तक को आवेदन दिया था। मुख्यमंत्री से भी इस बारे में सकारात्मक पहल का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले साल प्रगति यात्रा के दौरान एकमा में जब उनका कार्यक्रम निर्धारित हुआ था तब लोगों में यह उम्मीद जगी थी कि एकमा को अनुमंडल का दर्जा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री के स्तर पर घोषणा की जाएगी लेकिन घोषणा नहीं होने से लोगों में मायूसी भी देखी गई थी। सीमा विवाद पर वरीय पदाधिकारी को करना पड़ता है हस्तक्षेप मालूम हो कि कभी-कभी राजस्व व पुलिस संबंधी विभाग को लेकर सीमांकन का मामला तूल पकड़ने लगता है। इसके बाद वरीय पदाधिकारी को हस्तक्षेप करना पड़ता है। कई बार पराधिक घटना होने के बाद सीमा विवाद को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने से लेकर शव को उठाने में भी विलंब होता है। इसकी कई बार शिकायत जिला स्तर पर पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी को मिलती रहती है। कौन-कौन हैं अनुमंडल और उसके अतर्गत प्रखंड मढौरा अनुमंडल मशरक प्रखंड मढौरा प्रखंड अमनौर प्रखंड तरैया प्रखंड पानापुर प्रखंड इसुआपुर प्रखंड सोनपुर अनुमंडल दिघवारा प्रखंड दरियापुर प्रखंड सोनपुर प्रखंड सदर अनुमंडल परसा प्रखंड मकेर प्रखंड एकमा प्रखंड मांझी प्रखंड बनियापर प्रखंड गड़खा प्रखंड जलालपुर प्रखंड रिविलगंज प्रखंड छपरा सदर प्रखंड नगरा प्रखंड लहलादपुर प्रखंड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।