अनुमंडल कर्मियों का वेतन चार माह से लंबित
घाटशिला के पशुपालन विभाग में अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी का पद जनवरी से रिक्त है, जिसके कारण कर्मचारियों का वेतन पिछले चार महीनों से लंबित है। सेवानिवृत्त डॉ. सुरेन्द्र कुमार के बाद कोई नया अधिकारी...

घाटशिला, संवाददाता। पशुपालन विभाग अंतर्गत अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी घाटशिला का पद विगत जनवरी माह से रिक्त होने के कारण अनुमंडल के कर्मचारियों का वेतन 4 माह से लंबित है। इस संबंध में कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि पूर्व के प्रभारी पदाधिकारी डॉ सुरेन्द्र कुमार के सेवानिवृत्ति के उपरांत लगभग चार माह बाद भी किसी पदाधिकारी को प्रभार नहीं दिया गया। फलस्वरूप चार माह से कर्मियों की वेतन निकासी नहीं हो रहा है। कर्मियों के समक्ष भरण-पोषण से लेकर बच्चों की पढ़ाई एवं पारिवारिक सदस्यों की अनिवार्य चिकित्सा सेवा तक बाधित हो गयी है। इस संबंध में कर्मियों द्वारा अपने वरीय पदाधिकारियों से आग्रह कर समस्या का निराकरण की मांग की है, परन्तु हर स्तर से आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। विभाग अपने ही कर्मियों के प्रति इतना उदासीन रवैया क्यों अपना रहा है, यह कर्मचारियों के समझ से परे है। कर्मियों द्वारा बताया गया दो-चार दिनों में अगर वेतन निकासी के लिए किसी पदाधिकारी को प्रभार नहीं दिया जाता है तो वे बाध्य होकर सामूहिक रूप से झारखण्ड उच्च न्यायलय की शरण में जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।