शहीद चानकू महतो की मूर्ति का अनावरण 15 मई को
चाकुलिया के भातकुंडा पंचायत भालुकबिंदा में 15 मई को स्वतंत्रता सेनानी शहीद चानकू महतो के 169 वें शहादत दिवस पर मूर्ति का अनावरण होगा। समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार मुख्य अतिथि होंगे, जबकि अन्य...

चाकुलिया। चाकुलिया के भातकुंडा पंचायत भालुकबिंदा के पास आगामी 15 मई को स्वतंत्रता सेनानी एवं हूल विद्रोह के नायक शहीद चानकू महतो के 169 वें शहादत दिवस के अवसर पर शहीद चानकु महतो स्मारक समिति के तत्वावधान में मूर्ति का अनावरण होगा। इसकी तैयारियों में शहीद चानकू महतो स्मारक समिति, भालुकबिंदा जुटी हुई है। यह जानकारी शहीद चानकू महतो स्मारक समिति के चंदन महतो ने दी है। उन्होंने बताया कि मूर्ति अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार होंगे। वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री श्रीकांत महतो, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के सांसद डॉ. ज्योर्तिमय सिंह महतो और गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।