Agra Shooting Incident Youth Injured Operated Successfully गोली लगने से घायल हुए युवक से अस्पताल में मिले पहुंचे केन्द्रीय मंत्री , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsAgra Shooting Incident Youth Injured Operated Successfully

गोली लगने से घायल हुए युवक से अस्पताल में मिले पहुंचे केन्द्रीय मंत्री

Etah News - गोली लगने से घायल युवक अनिल कुमार का आगरा में ऑपरेशन हो चुका है और उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। आरोपी दिनेश ने अनिल पर मेडिकल स्टोर पर नहीं बैठने का दबाव बनाया था, जिसके चलते विवाद हुआ और गोलीबारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 15 April 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
गोली लगने से घायल हुए युवक से अस्पताल में मिले पहुंचे केन्द्रीय मंत्री

गोली लगने से घायल युवक का आगरा में ऑपरेशन हो चुका है। ऑपरेशन के बाद युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दूसरी तरफ आगरा-जलेसर लोकसभा सांसद केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल हॉस्पिटल पहुंचे और घायल के घरवालों से हाल-चाल जानकर घटना की जानकारी ली। बता दें कि कोतवाली जलेसर के गांव राजारामपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र अमर सिंह कसबा जलेसर में डा. रामबाबू का मेडिकल स्टोर चलाते हैं। मेडिकल स्टोर के सामने आरेापी दिनेश निवासी काजी बदनपुर थाना जलेसर हाल निवासी डा. रामबाबू वाली गली रहता है। भाई राजकुमार के अनुसार आरोपी दिनेश घायल भाई अनिल पर मेडिकल स्टोर पर नहीं बैठने का दबाव बनाता था। भाई ने मना कर दिया था। जिसे लेकर रविवार को भी कहासुनी हुई थी। सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे भाई अनिल मेडिकल स्टोर पर बैठे हुए थे। आरोपी दिनेश आया और फायर कर दिया। गोली पेट में लगने से घायल हो गए। वहीं पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष बलवीर भाष्कर ने आगरा पहुंचकर पीड़ित का हाल लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।