नगर पंचायत जैथरा में हुए विकास कार्यो की जांच शुरू
Etah News - जैथरा नगर पंचायत के सभासद एसडीएम कार्यालय पहुंचे और साक्ष्य सौंपने की बात कही। इससे पहले, तत्कालीन एसडीएम ने क्लीन चिट दी थी। सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ के खिलाफ शिकायत की थी, जिसमें विकास...

जैथरा नगर पंचायत की शिकायक करने वाले सभासद एसडीएम कार्यालय पहुंचे और अधिवक्ता के साथ मिलकर साक्ष्य सौंपने की बात कहीं है। इससे पहले हुई जांच में तत्कालीन एसडीएम क्लीन चिट दे चुके हैं। नगर पंचायत जैथरा के चार सभासदों ने सितंबर माह में नगर पंचायत अध्यक्ष, ईओ के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत पत्र में कई विकास कार्यो पर सवाल उठाते जांच की मांग की थी। इसमें तत्कालीन एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने जांच में नगर पंचायत अध्यक्ष, ईओ को क्लीन चिट दे दी थी। बताया जा रहा है कि बाद में सभासदों ने डीएम, शासन से शिकायत की थी। मामले में एसडीएम जांच कर रहे है। मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पर शिकायत करने वाले सभासद पहुंचे और अधिवक्ता के माध्यम से जबाव दिया है। सभासद अनुज शर्मा ने बताया कि सभी सभासद ने कुछ माह पहले डीएम से शिकायत की थी। नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने बताया कि हम किसी भी जांच के लिए तैयार है, जो आरोप लगाए जा रहे है वह राजनीति से प्रेरित है। पहले भी जांच में क्लीन चिट मिल चुकी है। विकास कार्यों को वाधित करने की योजना है।
मामले में डीएम से शिकायत की गई थी। इसकी जांच सौंपी गई है। मामले की जांच चल रही है। शिकायत के बाद एक पक्ष ने साक्ष्य पेश किए है। दूसरे पक्ष से अभी तक कोई साक्ष्य पेश नहीं किये गए हैं। दोनों के साक्ष्य के आधार पर जांच कर गोपनीय रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।
विपिन कुमार मोरल एसडीएम अलीगंज एटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।