बाइक से गिरी महिला को ट्रक ने रौंदा
Balrampur News - तुलसीपुर में एक दुखद घटना में 35 वर्षीय अंजू, अपने रिश्तेदार के कार्यक्रम से लौटते समय बाइक से गिर गई और तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे...

तुलसीपुर, संवाददाता। रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होकर कन्हैया लाल अपनी भाभी व दो बच्चों के साथ बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच बाइक पर पीछे बैठी महिला असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई। इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को सीएचसी तुलसीपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार दिन में लगभग 2 बजे नगर के मिल चुंगी नाका के निकट जरवा रोड पर हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच कर रही है।
मृतका के भाई तिलक राम ने बताया कि उनकी 35 वर्षीय बहन अंजू ग्राम गोठवा बघेलखंड थाना जरवा रिश्तेदार के घर आयोजित कार्यक्रम से हाकर बाइक पर दो बच्चों के साथ वापस अपने घर रमनगरा आ रही थी। इसी बीच तुलसीपुर के मिल चुंगी नाका के पास जरवा रोड पर वह असंतुलित होकर बाइक से नीचे गिर गई। इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने बताया कि महिला को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। वह अपने भतीजे कन्हैया लाल तथा दो बच्चों के साथ बाइक से आ रही थी। रास्ते में दौरा पड़ने से वह बाइक से नीचे गिर गई, जिससे पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर अन्य कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।