जिले में जनशिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन 16 को
रामगढ़ में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। यह कार्यक्रम फुटबॉल ग्राउंड में सुबह 11 बजे आयोजित किया गया है, जहां नागरिक अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते...

रामगढ़, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जिलावासियों से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन आज फुटबॉल ग्राउण्ड रामगढ़ में सुबह 11:00 बजे से किया गया है। जिसमें जिले के तमाम आलाधिकारी मौजूद रहेंगे। आम जनता जिनको किसी भी तरह की शिकायत है वह जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी शिकायत को दर्ज करवा सकतें है। जिसका निष्पादन जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान ही किया जाएगा और वैसे मामले जिनका निष्पादन कार्यक्रम के दौरान नहीं किया जा सकेगा। उनको एक निर्धारित अवधि बताया जाएगा। उक्त समय अवधि के दौरान शिकायत का निष्पादन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।