विधायक महर प्रदेश सरकार पर बरसे
- सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मांगों को विधायक ने दिया समर्थन- सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मांगों को विधायक ने दिया समर्थन - विधानसभा में आवाज दबाने का भी

पिथौरागढ़। सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मांग का समर्थन करने पहुंचे विधायक मयूख महर प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने यहां सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मांग का समर्थन किया। मंगलवार को नगर के तिलढुकरी में आयोजित सस्ता गल्ला विक्रेताओं की प्रदर्शन से पूर्व हुई बैठक के दौरान विधायक महर ने उन्हें अपना समर्थन दिया। कहा कि सरकार ई-पास मशीन लाकर विक्रेताओं का भी उत्पीड़न करने की तैयारी कर रही है। कहा कि वह लगातार उनकी समस्याओं को उठाते आ रहे हैं। विधानसभा में भी उन्होंने यह समस्याएं उठाई, लेकिन पांच दिन चले सत्र में 25 सवाल पूछने के बाद भी उन्हें एक का भी जवाब नहीं मिला। विधायक ने कहा कि विधानसभा में भी आवाज दबाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीन साल में मुख्यमंत्री के विभाग से किए गए प्रश्नों का भी उन्हें अब तक जवाब नहीं मिला है। विधायक ने विक्रेताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह उनके साथ खड़े हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।