भारत माला परियोजना गोलीकांड़: चौथे अपराधी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोला थाना क्षेत्र में भारतमाला परियोजना के तहत एक्सप्रेसवे निर्माण पर रंगदारी मांगने के लिए पांच राउंड फायरिंग की गई थी। पुलिस ने चौथे अपराधी आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल अन्य तीन...

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के बरियातु गांव के पास भारतमाला परियोजना से बन रहे एक्सप्रेसवे निर्माण पर रंगदारी की मांग को लेकर दहशत फैलाने के इरादे पांच राउंड फायरिंग करने के मामले का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। गोलीकांड में शामिल चौथा अपराधी चतरा निवासी आशीष कुमार उर्फ पकौड़ी पिता अर्जुन साहू, बेलगड्डा थाना, जिला सिमरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि 28 दिसंबर की संध्या दो बाइक में सवार होकर आए नकाबपोश अपराधियों ने सड़क निर्माण में लगे मजदूरों में दहशत फैलने के लिए पांच राउंड फायरिंग किया गया था। जिससे एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था। इस दौरान अपराधियों ने रंगदारी मिलने तक काम बंद करने की धमकी देते हुए सभी अपाराधी फरार हो गए थे। इस मामले में पीआरए इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संपर्क अधिकारी अमरेश कुमार की शिकायत पर गोला थाना कांड संख्या 132/24 के तहत धारा 109,308(4)3(भारतीय न्याय संघिता 2023 एंव 25 (1ए)27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। इस मामले का उदभेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठन किया गया। गठित टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मामले के नामजद अभियुक्त आशीष कुमार उर्फ पकौड़ी को उनके चतरा स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि अमन साहू के कहने पर लेवी वसूली की नियत से उसने अपने साथियों के साथ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक फर्जी आधार कार्ड, एक मोबाइल, एक ट्रॉली बैग बरामद किया है। छापामारी टीम में थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार, कुमार प्रभात रंजन व सशत्र बल शामिल थे।
पुलिस ने ली राहत की सांस: भारतमाला परियोजना से बन रहे एक्सप्रेसवे निर्माण पर रंगदारी की मांग को लेकर एक सप्ताह में दो बार फायरिंग की घटना हुई। जिससे जिले के साथ स्थानीय पुलिस की नींद हराम हो गई थी। इधर गोलीकांड का उदभेन होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले चारों अपराधियों को पुलिस दबोचने में सफलता हासील की है। इसके बाद सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारी व मजदूरों ने राहत की सांस ली है। सड़क निर्माण कार्य में दोनों साइट में अपराधियों ने लेवी के लिए फायरिंग की थी। पहली घटना पूरबडीह जंगल के पास व इसके एक सप्ताह के बाद बरियातु गांव के पास अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। पहली घटना में एक अपराधी मिस फायरिंग की चपेट में आकर खुद घायल हो गया था। घायल अपराधी को पुलिस ने कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना में शामिल अन्य तीन अपराधियों की गिरफ्तारी पूर्व में ही हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।