Jharkhand Schools Fail to Submit Internal Assessment Marks for Classes 8 and 9 आठवीं-नौवीं के आंतरिक मूल्यांकन का स्कूल नहीं दे रहे अंक, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Schools Fail to Submit Internal Assessment Marks for Classes 8 and 9

आठवीं-नौवीं के आंतरिक मूल्यांकन का स्कूल नहीं दे रहे अंक

झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अनुसार, 8वीं और 9वीं कक्षा के आंतरिक मूल्यांकन के अंक कई स्कूलों द्वारा नहीं दिए जा रहे हैं। 466 स्कूलों ने अब तक अंक पोर्टल में दर्ज नहीं किया है और 2691 स्कूलों ने सब्मिट...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 15 April 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
आठवीं-नौवीं के आंतरिक मूल्यांकन का स्कूल नहीं दे रहे अंक

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड एकेडमिक काउंसिल को आठवीं और नौवीं क्लास के आंतरिक मूल्यांकन का अंक स्कूल नहीं दे रहे हैं। आठवीं का 466 स्कूलों में अभी तक अंक पोर्टल में इंटर भी नहीं किया है। वहीं, 2691 स्कूलों ने सब्मिट नहीं किया है। इसी तरह नौवीं में 33 स्कूलों ने मार्क्स इंटर्ड नहीं किया है और 23 ने सब्मिट नहीं किया है। स्कूलों को पहले 30 मार्च और उसके बाद 12 अप्रैल तक आंतरिक मूल्यांकन का अंक उपलब्ध कराना था, लेकिन अभी भी स्कूलों ने इसे उपलब्ध नहीं कराया है। जैक ने कहा है कि यह परीक्षा और छात्रों के प्रति स्कूलों की घोर लापरवाही को दर्शाता है। ऐसे में जैक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 18 अप्रैल तक आंतरिक मूल्यांकन का अंक पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड कर दें। पोर्टल बंद होने के बाद स्कूल के किसी भी अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। इससे छात्र-छात्राओं का रिजल्ट भी प्रभावित हो सकता है। इसके लिए स्कूल के प्रधान खुद जिम्मेवार होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।