महिला को ससुराल वालों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
महिला को ससुराल वालों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा महिला को ससुराल वालों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा महिला को ससुराल वालों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

महिला को ससुराल वालों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा बिहारशरीफ, एक संवाददाता। दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां मंडाक्ष गांव में पति और ससुराल वालों ने एक महिला को गलियों में दौड़ा दौड़ाकर पीटा। पिटाई से बेहोश हुई महिला पर पड़ोसियों को दया आयी तो उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। पीड़िता राम बाबू की पत्नी सविता कुमारी ने बताया कि 2021 में उसकी शादी हुई थी । पति दिल्ली की एक कंपनी में और वह खुद पटना के एक निजी बैंक में काम करती है। उसके ढाई साल की एक बच्ची है। उसे किसी तरह पता चला कि उसका पति 26 अप्रैल को दूसरी शादी कर रहा है । जानकारी मिलने पर जब ससुराल पहुंची तो उसके साथ मारपीट की गयी। थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि इस संबंध में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।