Police Encounter Three Criminals Injured in Shootout Near New Bypass मुठभेड़ में गोली लगने से तीन बदमाश घायल, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsPolice Encounter Three Criminals Injured in Shootout Near New Bypass

मुठभेड़ में गोली लगने से तीन बदमाश घायल

Mathura News - जमुनापार पुलिस ने सोमवार रात वृंदावन कट से नये बाईपास पर चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों के साथ मुठभेड़ की। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस मुठभेड़ में तीन बदमाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 15 April 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
मुठभेड़ में गोली लगने से तीन बदमाश घायल

थाना जमुनापार पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम की सोमवार रात वृंदावन कट से नये बाईपास के समीप सूचना पर पुलिस ने चेकिंग की। इस दौरान मुठभेड़ में बाइक सवार तीन बदमाश पुलिस की जवाबी में पैर में गोली लगने से घायल हो गये। इनके कब्जे से लूटी अपाचे बाइक, लूट में प्रयुक्त बाइक व असलाह बरामद कर तीनों को भर्ती कराया। एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार ने बताया कि सोमवार रात थाना जमुनापार पुलिस, स्वाट, सर्विलांस टीम बदमाशों की तलाश में एक्सप्रेस-वे की ओर गश्त पर थे, तभी पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार कुछ बदमाश वृंदावन कट से पानीगांव की ओर जाने वाले मार्ग पर बन रहे नये बाईपास की ओर बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने नये बाईपास पर चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को देख बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्रवाई कर फायरिंग की। इस दौरान पुलिस की पैर में गोली लगने से बाइक छोड़ कर भाग रहे बदमाश जितेन्द्र उर्फ जीतू निवासी गांव कांका, इगलास, अलीगढ़, पवन निवासी मकान नम्बर-5/50 अशोक नगर पार्क के पास, गूलर रोड,बन्ना देवी,द अलीगढ़ व सनी निवासी श्रीराम धर्मशाला के पास, रघुवीरपुरी, बन्नादेवी,अलीगढ़ घायल हो गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।