कांटी में महिला से सोने की चेन छीनी
कांटी में मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने वृद्ध महिला प्रमिला देवी से सोने की चेन छीन ली। महिला ने पुलिस को बताया कि वह बैंक से पैसे निकालकर सामान खरीदने जा रही थी। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज...

कांटी। नगर परिषद अंतर्गत कांटी अंडरपास के समीप मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने वृद्ध महिला मधुकर छपरा निवासी प्रमिला देवी के गले से सोने की चेन छीन ली। चेन छीनने के बाद बाइक सवार बदमाश तेजी से भाग निकले। महिला ने घटना की सूचना कांटी पुलिस को दी। महिला ने पुलिस को बताया कि वह बैंक से रुपये निकालकर सामान खरीदने जा रही थी। इस दौरान बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। इसके बाद कांटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। प्रभारी थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव ने कहा कि घटना की सूचना पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।