Gurugram Players Shine at Open National Karate Championship Winning 19 Medals ओपन नेशनल कराटे स्पर्धा में खिलाड़ियों को 29 पदक मिले, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Players Shine at Open National Karate Championship Winning 19 Medals

ओपन नेशनल कराटे स्पर्धा में खिलाड़ियों को 29 पदक मिले

गुरुग्राम के खिलाड़ियों ने सेक्टर-45 में हुई ओपन नेशनल कराटे प्रतियोगिता में 19 पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। 15 खिलाड़ियों ने 14 स्वर्ण, 11 रजत और 4 कांस्य पदक प्राप्त किए। सभी प्रतिभागियों की खेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 15 April 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
ओपन नेशनल कराटे स्पर्धा में खिलाड़ियों को 29 पदक मिले

गुरुग्राम। सेक्टर-45 में हुई ओपन नेशनल कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने 19 पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। मंगलवार को खिलाड़ियों को सेक्टर-5 में साई कराटे अकादेमी में सम्मानित किया गया। इसमें 15 खिलाड़ियों ने 14 स्वर्ण, 11 रजत, चार कांस्य पदक जीते है। सेक्टर-45 में रविवार को एक दिवसीय ओपन नेशनल कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें गुरुग्राम से 15 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्ग के दो इवेंट में भाग लिया। कराटे एसोसिएशन के महासचिव शिहान सुनील सैनी ने कहा कि जूनियर वर्ग के बच्चों का प्रदर्शन शानदार रहा। इसमें दीप्सा मक्कर (उम्र 8) स्वर्ण और रजत, आर्यवीर सिंह (उम्र 9) रजत और स्वर्ण, हार्दिक यादव (उम्र 10) स्वर्ण और रजत, तुनेश पाहुजा (उम्र 10) रजत और स्वर्ण, शिवम सिंह (उम्र 10) दो स्वर्ण, तक्ष आदित्य गोदारा (उम्र 5) रजत और स्वर्ण, आदित्य राज (उम्र 8) स्वर्ण और रजत, यशमित श्रमण ने (उम्र 10) स्वर्ण और रजत पदक जीता है। क्रेडिट कैटेगरी में ऋषिका सिंह (उम्र 12) दो कांस्य, प्रियांशी (उम्र 12) दो स्वर्ण, सृष्टि मिश्रा (उम्र 13) स्वर्ण और रजत, सैयांश भारद्वाज (उम्र 14) दो रजत, समुइट श्रमण ने (उम्र 14) स्वर्ण और कांस्य जीता। जूनियर वर्ग में हिमांशी सैनी (उम्र 15) ने रजत और स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। वही दूसरी और चिराग (उम्र 17) ने रजत और कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। सुनील सैनी ने सभी प्रतिभागियों की प्रतिभा और खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि वे कराटे के भविष्य को उज्ज्वल देखकर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट केवल एक प्रतियोगिता नहीं थी, बल्कि कराटे के भावी सितारों को एक मंच प्रदान करने का अवसर था। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके अथक प्रयासों और समर्पण के लिए बधाई दी। उन्हें विश्वास है कि ये युवा खिलाड़ी भविष्य में कराटे के लिए नई ऊंचाइयां स्थापित करेंगे। सभी प्रतिभागियों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। टीम के कोच लकी और बंटी ने भूमिका निभाई l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।