शिक्षा से ही दूर होगी सामाजिक कुरीतियों, नशे से बचेंगे जिंदगी
Etah News - मोहल्ला जाटवपुरा में मातृशक्ति ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 134वां जन्म दिवस मनाया। कार्यक्रम में नारी शिक्षा और नशा मुक्ति पर जोर दिया गया। रूबी सिंह ने कहा कि शिक्षा से बच्चों का भविष्य...

मोहल्ला जाटवपुरा में मंगलवार को मातृशक्ति ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 134 में जन्म दिवस मनाया। कार्यक्रम में नारी शिक्षा पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में रूबी सिंह ने बताया की शिक्षा से अपने आने वाले बच्चों को आगे लाना है। समाज में फैली हुई कुरीतियां से दूर हटकर बच्चों को रखकर आगे चलना है। उन्होंने कहा कि आज समाज में कुछ लोग नशे के आदी हो गए हैं। इससे उन घरों की जिंदगी बदतर हो गई है। जिससे समाज न तो तरक्की कर पा रहा है और न ही शिक्षा। अल्प आयु में ही छोटे-छोटे बच्चे नशे के आदी हो रहे हैं। इससे बचने के लिए हमें महिला शिक्षा पर जोर देते हुए नशा मुक्ति अभियान चलाने की जरूरत है। महिलाओं को रूबी सिंह समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में शिवानी, भारती, प्रीति, कल्पना, राखी, दीक्षा, कौशल, बबीता, रानी, सुमन, पुष्पा, मीरा, सपना, प्रेरणा मौजूद रही l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।