मानव तस्करी : 15 दिन में दाखिल होगी चार्जशीट
Kausambi News - एटा में एक 15 वर्षीय किशोरी को 5 लाख रुपये में बेचा गया। किशोरी को तीन दिन तक बंधक बनाकर दुराचार किया गया। पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और 15 दिन में...

पांच लाख रुपये में एटा में बेची गई किशोरी के मामले की जांच एसपी ने सीओ सिटी को सौंपी है। मानव तस्करी के इस गंभीर मामले में सीओ 15 दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में जुट गए हैं। किशोरी के मेडिकल की प्रक्रिया शुरू है। मंगलवार को पीड़िता का बयान नहीं हो सका। करारी थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी को पड़ोसी गांव के शातिर ने झांसा देकर पांच लाख रुपये में एटा जिले के कर्मवीर यादव को बिकवा दिया था। किशोरी को ले जाने के बाद कर्मवीर ने तीन दिन तक बंधक बनाकर दुराचार किया था। इस दौरान किशोरी को तमाम यातनाएं दी गई थी। वह किसी तरह भागकर आई और अपने बुआ व फूफा के यहां पहुंची। इसके बाद मामले की जानकारी अफसरों को दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के मां-बाप, तस्करी करने वाले कमलेश व खरीदने वाले कर्मवीर यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एफआईआर दर्ज होते ही मानव तस्करी के इस मामले को एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की जांच सीओ सिटी शिवांक सिंह को सौंप दी। सीओ की निगाह कमलेश के ऊपर तिरछी है। यह पता लगाया जा रहा है कि वह इस तरह के कितने मामलों में शामिल है। केस दर्ज होते ही मानव तस्कर गायब हो चुका है। पुलिस इस मामले में 15 दिन के भीतर चार्ज शीट लगाने की तैयारी कर रही है। साथ ही आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। मंगलवार से किशोरी के मेडिकल की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। महिला दरोगा व दो महिला आरक्षियों ने किशोरी का 161 का बयान लिया। कोर्ट न बैठने की वजह से मंगलवार को किशोरी का 164 का बयान नहीं हो सका। अब बुधवार को बयान कराया जाएगा।
किशोरी की नहीं मिल सकी डुप्लीकेट मार्कशीट
डीएम के निर्देश पर जिला प्रोवेशन अधिकारी मंतशा बानो ने किशोरी का एडमिशन कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एडमिशन के लिए डुप्लीकेट मार्कशीट चाहिए। इसके लिए मंगलवार को जिला प्रोवेशन अधिकारी हरीमोहन सिंह यादव स्कूल गई थीं, लेकिन स्कूल बंद होने पर वापस लौटना पड़ा। अब जिला प्रोवेशन अधिकारी ने करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह से किशोरी की डुप्लीकेट मार्कशीट मुहैया कराने के लिए पत्र भेजा है।
जल्द सजा दिलाने को मानीटरिंग सेल को किया जाएगा सक्रिय
मानव तस्करी के मामले को लेकर पुलिस अधिकारी पूरी तरह से गंभीर हैं। एएसपी राजेश सिंह ने बताया कि प्रकरण में आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए मानीटरिंग सेल को सक्रिया किया जाएगा। कहा कि 15 दिन के भीतर चार्ज शीट दाखिल कराई जाएगी। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।