विपिन हाजीपुर ग्रामसभा के कार्यवाहक प्रधान मनोनीत
Mirzapur News - जमालपुर के हाजीपुर ग्राम पंचायत में डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ने बैठक की। मौजूदा ग्राम प्रधान की पत्नी की हत्या के मामले में जेल में रहने के कारण विकास कार्य बाधित हो रहा था। विपिन कुमार पांडेय...

जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के हाजीपुर ग्राम पंचायत में गुरुवार की शाम को डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी चुनार राजेश कुमार वर्मा की देख-रेख में बैठक हुई। इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्य विपिन कुमार पांडेय को ग्राम पंचायत का कार्यवाहक प्रधान मनोनीत किया गया। अपनी पत्नी की हत्या के मामले में मौजूदा ग्राम प्रधान के पिछले चार माह से जेल में बंद रहने से ग्राम पंचायत का विकास कार्य बाधित हो रहा था। विकास कार्य को गति देने के लिए डीएम के निर्देश पर कार्यवाहक ग्राम प्रधान का मनोनयन किया गया। ग्राम पंचायत के 11 सदस्यों में से दो सदस्य बाहर थे। नौ सदस्यों में से सात ग्राम पंचायत सदस्यों ने विपिन पांडेय के पक्ष में हाथ उठाकर समर्थन दिया । उनके विपक्षी दीपक गुप्ता को मात्र दो सदस्यों का ही समर्थन हासिल हुआ। बीडीओ रक्षिता सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत में विकास कार्य को गति देने के लिए कार्यवाहक प्रधान का मनोनयन किया गया है । इस दौरान अमरनाथ पांडेय, कृपा शंकर पांडेय, टिंकू पांडेय, ग्राम सचिव मुकेश कुमार गौतम, संतोष कुमार मौर्य, दिव्यांशु पांडेय, श्रीराम आचार्य,कमला दुबे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।