CNG Gas Tanker Accident Averted in Silav No Casualties Reported सिलाव में सीएनजी गैस की गाड़ी पलटी, बाल-बाल बचे लोग, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCNG Gas Tanker Accident Averted in Silav No Casualties Reported

सिलाव में सीएनजी गैस की गाड़ी पलटी, बाल-बाल बचे लोग

सिलाव में सीएनजी गैस की गाड़ी पलटी, बाल-बाल बचे लोगसिलाव में सीएनजी गैस की गाड़ी पलटी, बाल-बाल बचे लोगसिलाव में सीएनजी गैस की गाड़ी पलटी, बाल-बाल बचे लोगसिलाव में सीएनजी गैस की गाड़ी पलटी, बाल-बाल बचे लोग

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 18 April 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
सिलाव में सीएनजी गैस की गाड़ी पलटी, बाल-बाल बचे लोग

सिलाव में सीएनजी गैस की गाड़ी पलटी, बाल-बाल बचे लोग गोरमा गैस रीफलिंग सेंटर से बिहारशरिफ जा रही थी गाड़ी सिलाव बाजार के हटिया के पास हुई घटना फोटो : सीएनजी वाहन : सिलाव बाजार के हटिया के पास शुक्रवार को सीएनजी गैस गाड़ी को किरान से निकलवाते पेट्रोलियम गैस के अधिकारी। सिलाव, निज संवाददाता। शुक्रवार की अहले सुबह सिलाव बाजार में एक बड़ी घटना टल गयी। सीएनजी गैस से भरी टैंकलोरी सिलाव के गोरमा रीफलिंग स्टेशन से बिहारशरिफ जा रही थी। इसी दैरान सिलाव के हटिया के पास यह टैंकलोरी सड़क के साइड में चली गयी और ग्यारह हजार वोल्ट बिजली प्रवाहित पोल से टकराते टकराते बची। इसके बाद गाड़ी सड़क से निचे पलट गई। इसमें चालक बाल बाल बच गया। साथ ही गैस भरी एक भी टंकी से लीकेज भी नहीं हुई, नहीं तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी। प्रत्यक्षदर्शी रामनगर निवासी प्रिंस कुमार, शैलेश कुमार, अंजनी कुमार व अन्य ने बताया कि सुबह में बहुत जोर की आवाज हुई। जाकर देखा को गाड़ी पलटी हुई थी। इसके बाद स्थानीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी। इसके बाद पेट्रोलियम विभाग के अधिकारियों ने बिना समय गंवाए घटना स्थल पर पहुंच कर स्थित को नियंत्रित किया। तीन घंटा के अंदर बिहारशरीफ से दो किरान बुलाकर वाहन व गैस भरी टंकी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान तीन घंटे तक बिहारशरीफ राजगीर मुख्य सड़क पर दोनों तरफ दो किलोमीटर तक एक तरफ से वाहनों को निकाला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।