वालिदैन के साथ अच्छा सुलूक करें: हुसैन
Kausambi News - तहसील चायल के शिया जामा मस्जिद में मरहूम जफर हसन की सालाने की मजलिस का आयोजन हुआ। इमाम मौलाना सैयद जाहिद हुसैन ने कुरान और हदीस के संदर्भ में वालिदैन के साथ हुस्ने सुलूक करने की अहमियत पर रोशनी डाली।...
तहसील चायल के शिया जामा मस्जिद में शुक्रवार को मरहूम जफर हसन के सालाने की मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस को इमाम ए जुमा मौलाना सैयद जाहिद हुसैन ने खिताब किया। मजलिस में मौजूद लोगों ने मरहूम के भाई को पुरसा दिया। मौलाना सैयद जाहिद हुसैन ने मजलिस को खिताब करते हुए फरमाया कि कुरान व हदीस में वालिदैन के साथ हुस्ने सुलूक करने की खुसूसी ताकीद की गई है। अल्लाह तआला ने बहुत सी जगहों पर अपनी तौहीद व इबादत का हुकुम देने के साथ वालिदैन के साथ अच्छा बर्ताव करने का हुक्म दिया है। जिससे मां-बाप की इताअत, उनकी खिदमत और उनके अदब व एहतेराम की अहमियत वाजेह हो जाती है। अल्लाह तआला हम सबको मां-बाप के साथ अच्छा बर्ताव करने वाला बनाए, उनकी फरमांबरदारी करने वाला बनाए और उनके हुकूक की अदाएगी करने वाला बनाए। मौलाना ने जब हजरत अब्बास के मसायब बयान किए तो अजादार जारो-कतार रोने लगे। मजलिस के बाद मौजूद लोगों ने मरहूम के भाई को उनका पुरसा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।