बोले पूर्णिया : बाजार में वाहन पार्किंग बने, सुरक्षा को लगे सीसीटीवी कैमरा
बनमनखी नगर परिषद में अपग्रेड होने के बावजूद बाजार के व्यवसायियों को मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। सार्वजनिक शौचालय, पेयजल, वाहन पार्किंग और सुरक्षा की समस्याएं हैं। व्यवसायियों ने...
बनमनखी के नगर परिषद में अपग्रेड होने के बाद भी बनमनखी बाजार के व्यवसायी मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं। यहां के व्यवसायी को उम्मीद थी कि बनमनखी के नगर पंचायत से नगर परिषद में अपग्रेड होने के बाद स्थानीय व्यवसायियों के लिए भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी परंतु इस दिशा में अब तक नगर परिषद प्रशासन की ओर से पहल नहीं हो पाई है। लिहाजा स्थानीय व्यवसायी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। खासकर मुख्य बाजार में सार्वजनिक शौचालय, यूरिनल, शुद्ध पेयजल, वाहन पार्किंग, समुचित रोशनी की व्यवस्था नहीं है। इस पर नगर परिषद प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है। संवाद के दौरान व्यवसायियों ने अपनी समस्या बताई। 03 हजार के करीब दुकानें है बनमनखी बाजार में
05 सौ से अधिक कपड़े की दुकानें हैं बाजार में
20 हजार लोगों का रोजाना होता है आना-जाना
बनमनखी बाजार में लगभग 3000 दुकानें हैं। कपड़ा की 500 से अधिक दुकानें हैं। करीब तीन हजार कारोबारियों के पास रोजाना 20 से 25 हजार लोगों का आना जाना होता है। बड़ी संख्या में लोग वाहनों से आते हैं। स्थानीय व्यवसायी वाहन पार्किंग की समस्या को लेकर परेशान हैं। लंबे समय से समस्या का हाल स्थानीय अधिकारियों द्वारा अब तक नहीं निकला गया है। बाजार में वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने के कारण खरीदारी करने आने वाले लोगों को सड़क के किनारे वाहन पार्किंग करने की मजबूरी बनी हुई है, जिसके कारण बाजार में अक्सर जहां जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। वहीं दूसरी ओर दुकानदारों एवं सड़क किनारे वाहन पार्किंग करने वाले लोगों के बीच तू-तू-मैं-मैं होती रहती है। स्थानीय व्यवसाय वाहन पार्किंग की समस्या से स्थाई निजात चाहते हैं। बाजार में व्यवसायी की सुरक्षा भगवान भरोसे है। बनमनखी मुख्य बाजार में व्यवसायी की सुरक्षा के लिए पहले कभी होमगार्ड के जवान व चौकीदारों की तैनाती की जाती थी। दिनभर चौकीदार व होमगार्ड के जवान नेहरू चौक से बाजार की गतिविधि पर नजर रखते थे। परंतु बीते कुछ वर्षों से होमगार्ड जवान व चौकीदारों की ड्यूटी को यहां से हटा लिया गया है। इस प्रकार स्थानीय व्यवसाययों की सुरक्षा भगवान भरोसे है।
स्थानीय व्यवसाययों द्वारा वर्षों से मुख्य बाजार की गलियों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की मांग करते आ रहे हैं। व्यवसायी का कहना है कि नगरपरिषद प्रशासन की ओर से अगर मुख्य बाजार की गलियों एवं चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लग जाए तो जहां और सामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सकती है। वहीं बाजार सुरक्षा के लिए हद से काफी सुरक्षित हो जाएगा। बाजार में चोर उच्चके पर आसानी से नजर रखी जा सकती है। कोई घटना होने पर अनुसंधान में पुलिस को मदद मिलेगी। अभी अगर कहीं बाजार में कोई घटना हो जाती है तो स्थानीय पुलिस को दुकानदारों के सीसीटीवी कैमरे को खंगालना पड़ता है। बोले पूर्णिया के मंच पर बनमनखी बाजार के कारोबारियों ने कहा कि वह विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। खासकर मुख्य बाजार में सार्वजनिक शौचालय, यूरिनल, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, वाहन पार्किंग, समुचित रोशनी की व्यवस्था समेत कई समस्याएं हैं। इस पर नगर परिषद प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है। हाल यह है कि बनमनखी बाजार में प्रतिदिन खरीदारी के लिए आने वाले सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों को शौच तक के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। मजबूरन रेलवे के पे इन यूज शौचालय का सहारा लेना पड़ता है। वहीं इस भीषण गर्मी में हलक की प्यास बुझाने के लिए पानी भी खरीद कर पीने की मजबूरी बनी रहती है। इस समस्या से स्थानीय व्यवसायी अछूते नहीं हैं। स्थानीय व्यवसायी को भी इन्हीं समस्याओं से नित प्रतिदिन सामना करना पड़ता है जिसमें उन्हें काफी परेशानी होती है। कई दुकानदार प्रतिष्ठान पर पानी घर से ले कर आते हैं तो कुछ लोग पानी खरीद कर पीते हैं।
शिकायत
1. बनमनखी मुख्य बाजार में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने के कारण परेशानी है।
2. शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं, लोग बोतल बंद पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं।
3. वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण बाजार में अक्सर जाम लग जाता है।
4. बाजार में रोशनी की समुचित व्यवस्था नहीं, अंधेरे में खरीदारों व कारोबारी को दिक्कत होती है।
5. शौचालय व यूरिनल के अभाव में महिला खरीदारों को काफी दिक्कत होती है।
सुझाव :
1. बाजार में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था हो, जमीन चिन्हित करे प्रशासन।
2. बाजार में व्यवसायी की सुरक्षा के इंतजामात हो, पुलिस की पहरेदारी हो।
3. होमगार्ड जवान व चौकीदारों की ड्यूटी हटा दी गयी, फिर से लगाई जाए।
4. मुख्य बाजार की गलियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
5. सीसीटीवी से बाजार में चोर-उच्चके पर आसानी से नजर रखी जा सकती है।
हमारी भी सुनें
1. बनमनखी मुख्य बाजार में सार्वजनिक शौचालय बनवाया जाए। स्थानीय व्यवसायी के साथ यहां आने वाले ग्राहकों को को काफी दिक्कत होती है।
-मोहम्मद शमशाद
2. बनमनखी मुख्य बाजार में शौचालय तथा यूरिनल की व्यवस्था होनी चाहिए। व्यापारी के साथ बाहर से आने वाले लोगों को भी परेशानी होती है।
-विपुल कुमार गुप्ता
3. व्यवसायियों को शौच के लिए रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है। व्यवसाईयों के लिए जगह चिन्हित कर नगर परिषद की ओर से शौचालय का निर्माण हो।
-मो. राशिद
4. मुख्य बाजार में व्यवसायी के लिए शौचालय नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। काफी परेशानी होती है। खासकर महिला खरीददारों को काफी दिक्कत होती है।
-रविंद्र सहनी
5. बनमनखी मुख्य बाजार में तथा आम लोगों के लिए शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था जरूर होनी चाहिए। लोगों को काफी दिक्कत होती है।
-मो. इरशाद
6. पूरे बनमनखी मुख्य बाजार में शौचालय नहीं है। नगर परिषद को शौचालय तथा यूरिनल बनवाना चाहिए। कई बार इस ओर ध्यान दिलाया गया है।
-मो. चांद
7. मुख्य बाजार में शौचालय तथा यूरिनल नहीं रहने के कारण बाहर से आने वाले कस्टमर को भी लज्जित होना पड़ता है। इस ओर नगर परिषद प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।
-रफी अहमद
8. बनमनखी बाजार में वाहन पार्किंग एक गंभीर समस्या है। सड़क पर खरीददारों के वाहन लगाने के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है।
-नीरज चौधरी
9. बनमनखी बाजार में वाहन पार्किंग एक गंभीर समस्या बनकर उभर रही है। सड़क पर वाहन लगाने के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है।
-संजय भगत
10. स्थानीय व्यवसायी की सुविधा के लिए शौचालय तथा यूरिनल की व्यवस्था होनी चाहिए। फिलहाल लोगों को रेलवे के शौचालय में जाना पड़ता है।
-रघुवीर सोनी
11. व्यवसायी एवं बाजार आने वाले ग्राहक जाम से जूझते हैं। इस समस्या का निदान हो। साथ ही शौचालय तथा यूरिनल बनवाना अत्यंत आवश्यक है।
-मो. एहसान
12. बाजार में व्यवसायियों की सुरक्षा को देखते हुए नगर परिषद द्वारा चौक चौराहा पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना चाहिए ताकि व्यवसायी को सुरक्षा मिल सके।
-चुन्नू भगत
13. बनमनखी बाजार में वाहन पार्किंग एक गंभीर समस्या बनकर उभर रही है। सड़क पर वाहन लगाने के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है।
-मो. निजामुद्दीन
14. बाजार में जगह-जगह गलियों में शौचालय तथा यूरिनल बनवाया जाए ताकि लोगों को दिक्कत नहीं हो इस समय लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर लज्जित होना पड़ता है।
-स्वप्न कुमार
15. बनमनखी मुख्य बाजार में शौचालय बने, उसके लिए शुल्क ही लिया जाए फिर भी कोई दिक्कत नहीं है, पर लोगों को इसकी सुविधा मिलनी चाहिए
-मो. मोसीम
16. बनमनखी के नगर पंचायत से नगर परिषद में अपग्रेड होने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि बनमनखी मुख्य बाजार में व्यवसायी को कम से कम शौचालय एवं यूरिनल की सुविधा मिलेगी।
-मो. सोहेल
बोले जिम्मेदार
बनमनखी मुख्य बाजार में व्यवसायियों एवं आमजनों के लिए शौचालय चालू कर दिया गया है। नेहरू चौक, स्व अनूप लाल मेहता चौक, अनुमंडल कार्यालय परिसर, प्रखंड कार्यालय परिसर एवं निबंधन कार्यालय परिसर, मंगलचंद चौक, हलका कचहरी चौक आदि जगहों पर शुद्ध पेयजल की स्थाई व्यवस्था की जा रही है। शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 51 जगहों को चिह्नित किया गया है।
-संजना देवी, सभापति, नगर परिषद, बनमनखी।
हम लोग मुख्य बाजार में जगह की तलाश कर रहे हैं जगह मिलते ही जगह-जगह यूरिनल लगाने की योजना है। कुछ दिन पूर्व मुख्य बाजार स्थित लोहा पट्टी में सुमन चौधरी के घर के समीप सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है जिसका विधिवत उद्घाटन भी हो चुका है। लोगों की समस्या के तुरंत हल के लिए चौबीस घंटे टॉल फ्री नम्बर संचालित हैं।
-आदित्य कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी, बनमनखी।
बोले पूर्णिया फॉलोअप
बनमनखी चीनी मिल की जमीन बियाडा को ट्रांसफर, लग रहे उद्योग
पूर्णिया। बनमनखी का ऐतिहासिक चीनी मिल बंद हो जाने के बाद उक्त जमीन पर सरकार ने बियाडा बनाने की योजना बनाया है। इससे बनमनखी क्षेत्र को एक नया बिजनेस प्लेस मिलेगा और यहां भी उद्योग धंधे का काफी विस्तार होगा। स्थानीय लोगों का मानना है कि सरकार कुछ नया कर रही है तो हमारे जीवन शैली में भी सुधार होगा और हम लोगों को भी कुछ अच्छा करने के लिए मिलेगा। स्थानीय कुछ लोगों ने इच्छा जताते हुए कहा कि यदि पूर्णिया की तरह बनमनखी के इस औद्योगिक क्षेत्र में इथेनॉल की फैक्ट्री लग जाए तो मक्का के किसानों को काफी फायदा होगा। कैटल फीड का प्लांट लग जाए तो यहां के मक्का किसानों को उपज की अच्छी कीमत मिलेगी और पशुपालन को भी बढ़ावा मिलेगा। मालूम हो कि बनमनखी चीनी मिल की जमीन बियाडा को ट्रांसफर होने के बाद यहां बाउंड्री हो चुकी है। बियाडा क्षेत्र में कुछ नया काम भी शुरू हुआ है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी जोश और उमंग है। हालांकि चीनी मिल बंद हो जाने का मलाल भी है। उनका कहना है कि चीनी मिल के बंद हो जाने के कारण गन्ना की खेती खत्म हो गई। गन्ना की खेती कम खर्चे में अधिक मुनाफा देने वाली खेती होती थी। हालांकि, इधर पूर्णिया में मरंगा और पूर्णिया सिटी में बियाडा में उद्योग-धंधे फल-फूल रहे हैं। मरंगा बियाडा की स्थिति तो फिर भी ठीक है लेकिन पूर्णिया सिटी स्थित बियाडा की हालत बदतर है। औद्योगिक क्षेत्र भी कई समस्याओं से जूझ रहा है। यह अलग बात है कि वहां रोड बना है लेकिन रोड ऊंचा और प्रतिष्ठान नीचे हैं। बरसात में उनकी समस्या बढ़ेगी। इस बात की चिंता वहां के व्यवसायियों को अभी से हो है। वहां सार्वजनिक शौचालय और यूरिनल का भी अभाव है। सुरक्षा गार्ड की कमी वहां भी बताई गई। वहां व्यवसाय करने वाले लोगों ने बताया कि यदि उन्हें पर्याप्त सुविधा मिले तो खुलकर व्यवसाय करेंगे और यहां के बिजनेस को एक नया मुकाम मिलेगा। बियाडा मरंगा में सभी मुख्य द्वार पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम हो जाए तो मुख्य द्वार भी खिलने लगेगा। हालांकि यहां के औद्योगिक क्षेत्र में कई बड़े-बड़े प्लांट लगे हैं। इस दिशा में जिला प्रशासन भी दिलचस्पी ले रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।