Demand for Women Coach on Mithila Express by Central Rail Consumer Association मिथिला एक्सप्रेस में महिला कोच लगाने की मांग, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDemand for Women Coach on Mithila Express by Central Rail Consumer Association

मिथिला एक्सप्रेस में महिला कोच लगाने की मांग

केंद्रीय रेल परिचालन उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद ने मिथिला एक्सप्रेस में महिला कोच की मांग की है। उन्होंने जीएम को पत्र भेजा है, जिसमें बताया गया है कि यह ट्रेन समस्तीपुर रूट के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 18 April 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
मिथिला एक्सप्रेस में महिला कोच लगाने की मांग

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। केंद्रीय रेल परिचालन उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद ने मिथिला एक्सप्रेस में महिला कोच की मांग की है। इसे लेकर पूर्व मध्य रेलवे के जीएम को पत्र भेजा है। बताया है कि मिथिला एक्सप्रेस दोपहर में समस्तीपुर रूट के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन है। इससे ढोली, पूसा, दूबहा आदि तक की महिलाएं और स्कूली छात्राएं अपना कोचिंग व कॉलेज पूरा कर घर लौटती हैं। महिला बोगी नहीं होने से इन्हें परेशानी होती है। इसके साथ संघ ने मिथिला एक्सप्रेस के दिव्यांगजन बोगी में दिव्यांग के अलावा समान्य यात्रियों के प्रवेश पर सख्ती बरतने की मांग की है। बताया कि इन दिनों मिथिला एक्सप्रेस में भीड़ रह रही है। दिव्यांगजन बोगी में सामान्य यात्रियों के प्रवेश से दिव्यांग को सीट नहीं मिल पा रही है। डॉ. ऋतुराज, सरिता देवी, पाले खान, कन्हैया कुमार गुप्ता, अली राज अंसारी, बच्चा पटेल, खुर्शीद आलम मुन्ना ने भी इस मांग को दोहराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।