मिथिला एक्सप्रेस में महिला कोच लगाने की मांग
केंद्रीय रेल परिचालन उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद ने मिथिला एक्सप्रेस में महिला कोच की मांग की है। उन्होंने जीएम को पत्र भेजा है, जिसमें बताया गया है कि यह ट्रेन समस्तीपुर रूट के लिए...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। केंद्रीय रेल परिचालन उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद ने मिथिला एक्सप्रेस में महिला कोच की मांग की है। इसे लेकर पूर्व मध्य रेलवे के जीएम को पत्र भेजा है। बताया है कि मिथिला एक्सप्रेस दोपहर में समस्तीपुर रूट के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन है। इससे ढोली, पूसा, दूबहा आदि तक की महिलाएं और स्कूली छात्राएं अपना कोचिंग व कॉलेज पूरा कर घर लौटती हैं। महिला बोगी नहीं होने से इन्हें परेशानी होती है। इसके साथ संघ ने मिथिला एक्सप्रेस के दिव्यांगजन बोगी में दिव्यांग के अलावा समान्य यात्रियों के प्रवेश पर सख्ती बरतने की मांग की है। बताया कि इन दिनों मिथिला एक्सप्रेस में भीड़ रह रही है। दिव्यांगजन बोगी में सामान्य यात्रियों के प्रवेश से दिव्यांग को सीट नहीं मिल पा रही है। डॉ. ऋतुराज, सरिता देवी, पाले खान, कन्हैया कुमार गुप्ता, अली राज अंसारी, बच्चा पटेल, खुर्शीद आलम मुन्ना ने भी इस मांग को दोहराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।