सड़क जाम करने पर सत्रह नामजद और डेढ़ सौ अज्ञात पर केस
Pratapgarh-kunda News - सांगीपुर में दंपती की सड़क पर शव रखकर जाम लगाने के मामले में पुलिस ने 17 नामजद और 150 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मृतक कमलेश और उनकी पत्नी शिवपति की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी। जाम...

सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दंपती के शव सड़क पर रखकर घंटों सड़क जाम करने के मामले में पुलिस ने सत्रह नामजद व एक सौ पचास अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।
सांगीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देऊम पश्चिम गांव में मंगलवार शाम कार की टक्कर लगने से हुई दंपती की मौत से आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गुरुवार को सांगीपुर लालगंज मार्ग पर पति-पत्नी का शव रखकर लगभग एक घंटे से भी अधिक समय के लिए आवागमन ठप कर दिया था। इस दौरान आम जनमानस को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। एसआई विनय प्रताप सिंह की तहरीर के आधार पर सत्रह नामजद के अलावा कुछ अधिवक्ता समेत एक सौ पचास अज्ञात आरोपियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने जाम लगाने वाले आरोपियों पर सरकारी काम मे बाधा भय व दहशत का माहौल उत्पन्न करने समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। मामले में नामजद आरोपी बनाए गये लोगों में मुकेश, मंगेश रजक पुत्रगण कमलेश, योगेश रजक, मंजीत रजक, हितेश रजक, अमित, सोनू, आशुतोष, दिलीप, शुभम पाण्डेय, अवनीश, अमर, ऋतिक, दिनेश, नीशू, महेन्द्र शामिल हैं। मृतक कमलेश व उनकी पत्नी शिवपति की बेटे की शादी का सामान खरीदने सांगीपुर जाते मंगलवार को एक्सीडेंट हो गया था। मामले में दोषी कार चालक को पुलिस द्वारा कार सहित घटना के तत्काल बाद ही गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करने और फिर उसे जेल भेजने की कार्रवाई किये जाने के बावजूद शव सड़क पर रखकर जाम लगाया गया था। एसओ मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।