फिर मौसम ने ली करवट, कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश
फिर मौसम ने ली करवट, कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिशफिर मौसम ने ली करवट, कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिशफिर मौसम ने ली करवट, कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश

फिर मौसम ने ली करवट, कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश गेहूं, प्याज और सब्जी की फसलों को नुकसान की संभावना खलिहानों में दौनी के लिए रखे गेहूं बोझे भीगे, दाने खराब होने की आशंका फोटो बारिश01 : नूरसराय में खलिहान में लगे गेहूं के बोझे बारिश से भीगे। बारिश02 : बारिश के कारण खराब हुई लत्तरवाली सब्जी की फसल। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। अचानक शुक्रवार को फिर मौसम ने करवट ली। हवा के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश हुई। बेमौसम बरसात से किसानों को फायदा कुछ नहीं हुआ। लेकिन, नुकसान ऐसी की धरतीपुत्र कहलाने वाले किसानों की रही-सही उम्मीदें भी खत्म हो गयीं। बीते नौ दिनों में पांचवीं बार हवा और बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। गेहूं, प्याज और सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचा है। खलिहानों में हार्वेस्टिंग के लिए रखे गेहूं को बोझे भींग गये हैं। बालियों में लगे दाने के खराब होने की आशंका बढ़ गयी है। तबाह हुई फसलों को देख किसान खून के आंसू रो रहे हैं। शुक्रवार की अहले सुबह करीब तीन बजकर 52 मिनट पर मौसम में ठंडापन महसूस हुआ। तीन बजकर 55 मिनट से जिले में तेज हवा चलने लगी। चार बजकर 25 मिनट पर हवा की रफ्तार में कमी हुई और आसमान में काली बदली छा गयी। किसान आसमान में बदली देख शेष बची फसलों को संभालने में जुट गये। सवा सात बजे से नालन्दा व शेखपुरा जिले में बूंदाबांदी शुरू हो गयी। आठ बजे बूंदाबांदी तेज बारिश में बदल गयी। साथ ही बादलों की गड़गड़ाहट भी शुरू हो गयी। नालन्दा के नूरसराय, परवलपुर, गिरियक, कतरीसराय सहित अन्य प्रखंडों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश हुई। वहीं, शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय में मूसलाधार बारिश हुई। अहले सुबह साढे़ चार बजे नालन्दा जिला में अधिकतम तापमान 26 डिग्री, उत्तर पूरबा हवा की रफ्तार 12 किमी प्रति घंटा व आर्द्रता 79 प्रतिशत दर्ज की गयी। साढ़े आठ बजे अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेट रहा। नालन्दा में नौ बजे बूंदाबांदी व हल्की बारिश थम गयी। हालांकि, आसमान में बदली छायी रही। मौसम खुशनुमा हो गया,लोगों को गर्मी से राहत भी मिली। परंतु, नौ बजकर 35 मिनट पर जिले में तेज धूप खिला पर महज पांच मिनट में ही सूर्य बादलों की ओट में छिप गये। साढ़े दस बजे एक बार फिर से तेज धूप निकली। जबकि, अधिकतम तापमान 29 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम की मार से कराह रहे अन्नदाता: जिले के किसानों पर मौसम की बेरहम मार पड़ी है। बीते 10 अप्रैल की शाम तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी। फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा था। मची तबाही से किसान उबरे भी नहीं थे कि 14 अप्रैल को पुन: आंधी-बारिश ने अन्नदाताओं पर कहर बरपाया था। पिछले नौ दिनों में पांच बार मौसम की मार से जिले के किसान कराह रहे हैं। सरदार बिगहा के किसान धनंजय कुमार, नूरसराय के जगदीश प्रसाद, चंडी के अनिल कुमार कहते हैं कि आंधी-पानी ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। बॉक्स नालंदा व शेखपुरा में आज और कल भी हो सकती है बूंदाबाँदी नूरसराय, निज प्रतिनिधि। ग्रामीण भारत मौसम विज्ञान विभाग सबौर,भागलपुर से जारी नालंदा व शेखपुरा जिला मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 19 व 20 अप्रैल यानी शनिवार व रविवार को कई स्थानों पर बूंदाबांदी होने का अनुमान है। दोनों दिन जिले में चार एमएम बारिश होने की संभावना है। वहीं, दोनों जिलों में अधिकतम तापमान 33 से 34 तो न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेंटीग्रेट तक रह सकता है। सापेक्ष आर्द्रता अधिकतम 80 तो न्यूनतम 30 प्रतिशत तक रह सकती है। दोनों जिलों में शनिवार को 25 तो रविवार को 13 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं, मौसम विभाग द्वारा दोनों जिलों में कोई चेतावनी नहीं दी गयी है। फिर भी बदलते मौसम में लोगों को सतर्क व सचेत रहने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।