Burglars Steal Jewelry and Cash from Locked Home in Sundil Ratu रातू के सुंडील में बंद घर से अलमीरा तोड़कर 30 हजार नकदी सहित जेवरात की चोरी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBurglars Steal Jewelry and Cash from Locked Home in Sundil Ratu

रातू के सुंडील में बंद घर से अलमीरा तोड़कर 30 हजार नकदी सहित जेवरात की चोरी

16 अप्रैल की रात, सुंडील में चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर 30 हजार नकद और जेवरात की चोरी की। पीड़िता सोहरी देवी ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें सोने के कान के झुमके,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 18 April 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
रातू के सुंडील में बंद घर से अलमीरा तोड़कर 30 हजार नकदी सहित जेवरात की चोरी

रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सुंडील में 16 अप्रैल की रात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमीरा में रखे 30 हजार नकद सहित जेवरात की चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़िता सोहरी देवी ने रातू थाना में गांव के तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता के अनुसार चोरों के हाथ सोना का कान का झुमका, एक लॉकेट, एक जोड़ी पायल, चार जोड़ी बिछिया, चार सोना की चेन, दो जोड़ी पायल, एटीएम कार्ड, हेलमेट, शूट और कपड़े आदि कीमती सामान लगे हैं। पीड़िता सोहरी देवी ने रातू थाना में संदेह के आधार पर गांव के शिवपूजन साहू, चंचल साहू और मनीष साहू के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। ज्ञात हो कि 15 अप्रैल को भी आमटांड़ रातू में पड़ोस में शादी समारोह में भाग लेने गए सुजीत लकड़ा के बंद घर से दिनदहाड़े 40 हजार नकदी सहित लगभग 50 हजार के जेवरात की चोरी कर ली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।