रातू के सुंडील में बंद घर से अलमीरा तोड़कर 30 हजार नकदी सहित जेवरात की चोरी
16 अप्रैल की रात, सुंडील में चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर 30 हजार नकद और जेवरात की चोरी की। पीड़िता सोहरी देवी ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें सोने के कान के झुमके,...

रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सुंडील में 16 अप्रैल की रात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमीरा में रखे 30 हजार नकद सहित जेवरात की चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़िता सोहरी देवी ने रातू थाना में गांव के तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता के अनुसार चोरों के हाथ सोना का कान का झुमका, एक लॉकेट, एक जोड़ी पायल, चार जोड़ी बिछिया, चार सोना की चेन, दो जोड़ी पायल, एटीएम कार्ड, हेलमेट, शूट और कपड़े आदि कीमती सामान लगे हैं। पीड़िता सोहरी देवी ने रातू थाना में संदेह के आधार पर गांव के शिवपूजन साहू, चंचल साहू और मनीष साहू के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। ज्ञात हो कि 15 अप्रैल को भी आमटांड़ रातू में पड़ोस में शादी समारोह में भाग लेने गए सुजीत लकड़ा के बंद घर से दिनदहाड़े 40 हजार नकदी सहित लगभग 50 हजार के जेवरात की चोरी कर ली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।