Two Injured in Bike Accident with Hired Truck on Murdhwa-Bijpur Road हाइवा के धक्के से बाइक सवार दो घायल, गंभीर, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTwo Injured in Bike Accident with Hired Truck on Murdhwa-Bijpur Road

हाइवा के धक्के से बाइक सवार दो घायल, गंभीर

Sonbhadra News - म्योरपुर के कुंडाडीह चढ़ाई के पास मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर एक हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे 34 वर्षीय अखिलेश मौर्य और 24 वर्षीय महेंद्र घायल हो गए। दोनों को म्योरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 18 April 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
हाइवा के धक्के से बाइक सवार दो घायल, गंभीर

म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुंडाडीह चढ़ाई के पास मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर हाइवा के धक्के से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। हाइवा बीजपुर से वाराणसी की तरफ जा रहा थ्ज्ञा। म्योरपुर थाना के कुंडाडीह चढ़ाई के पास मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर शुक्रवार को लगभग दस बजे बीजपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे हाइवा ने म्योरपुर की तरफ जा रहे बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार 34 वर्षीय अखिलेश मौर्य पुत्र हीरा लाल निवासी कठौधी कोतवाली दुद्धी और 24 वर्षीय महेंद्र पुत्र मेवालाल निवासी बेलवा दह थाना पिपरी घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को म्योरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। वाहन को दो युवकों ने पीछा करते हुए आश्रम मोड़ पर रोक लिया था, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही चालक वाहन लेकर भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि वाहन की पहचान कर ली गई है। गाड़ी मालिक को तलब किया गया है, जबकि घायलों का इलाज चल रहा है। दोनों खतरे से बाहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।