गुड फ्राइडे पर चर्च में प्रभु यीशु के बलिदान को याद किया गया
Mirzapur News - मिर्जापुर में गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को याद करने के लिए एम्मानुएल चर्च में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस सभा में बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग शामिल हुए। पॉप सुरेश मसीह...
मिर्जापुर,संवाददाता। गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु मसीह के बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। ईस्टर संडे से पहले पड़ने वाले शुक्रवार को नगर के मिशन कंपाउंड स्थित एम्मानुएल चर्च में गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के बलिदान को याद करते हुए विशेष प्रार्थना सभा हुई।
प्रार्थना सभा में ईसाई समुदाय के बड़ी संख्या में लोगों ने भााग लिया। प्रेयर में पॉप सुरेश मसीह ने बताया कि गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु को क्रूस पर लटकाया गया था। प्रभु ने दुनिया के पापों को लेकर शूली पर लटक गए। क्रूस पर झूलने से पहले प्रभु यीशु के कहे गए सात वचनों को दोहराया गया। दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से प्रारंभ हुई प्रार्थना सभा में पॉप में प्रभु यीशु के वचन हे पिता इन्हें क्षमा करना ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं। आज ही तू मेरे साथ स्वर्ग लोक में होगा, मैं प्यासा हूं, पूरा हुआ, हे पिता मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हूं समेत सातों पर अलग-अलग सात विद्वानों ने विचार किया। प्रार्थना सभा में मरवीन हेक्टर,जॉनशन,आशीष मसीह,सुनील बटलर,एमडी जोंस,निक्का चरन आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।