धनुपरा, आरोपुर व बहिलवारा पीएसएस से बिजली आपूर्ति आज रहेगी ठप
सरैया में बुधवार को वैशाली से धनुपरा पीएसएस को जोड़ने वाली 33 केवीए संचरण लाइन में ट्री कटिंग कार्य के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह बाधा सुबह 7:30 से दोपहर 1 बजे तक रहेगी। विद्युत अभियंता मो....
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 15 April 2025 10:45 PM

सरैया, हिसं। ट्री कटिंग कार्य के कारण बुधवार को वैशाली से धनुपरा पीएसएस को जोड़ने वाली 33 केवीए संचरण लाइन से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी जानकारी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सरैया के सहायक विद्युत अभियंता मो. ओजैर आलम ने दी। बताया कि वैशाली से धनुपरा पीएसएस जाने वाली 33 केवीए संचरण लाइन में ट्री कटिंग सहित अन्य कार्य होना है। इस कारण धनुपरा, आरोपुर और बहिलवारा पावर सब स्टेशन से जुड़ी सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर एक बजे तक बाधित रहेगी। कार्य की समाप्ति के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।