Mystery Surrounds Death of Cyber Cafe Owner Sanjay Kumar in Motipur मौत की गुत्थी सुलझाने को पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMystery Surrounds Death of Cyber Cafe Owner Sanjay Kumar in Motipur

मौत की गुत्थी सुलझाने को पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज

मोतीपुर में साइबर कैफे संचालक संजय कुमार उर्फ मुन्ना की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सिस्टम से जांच शुरू की है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 15 April 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
मौत की गुत्थी सुलझाने को पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय परिसर के पास साइबर कैफे चलाने वाले संजय कुमार उर्फ मुन्ना की मौत का कारण घटना के दूसरे दिन भी स्पष्ट नहीं हो सका। हालांकि, पुलिस मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए मंगलवार को घटनास्थल से सटे चीनी मिल और प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा की दृष्टिकोण से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला। मोबाइल टावर डंपिंग और तकनीकी सिस्टम से पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं, पुलिस ने साइबर कैफे संचालक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दी। मामले में अब तक पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत नहीं की है। पैतृक गांव पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सपहा में उसका अंतिम संस्कार किया गया। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि संजय के परिजनों को लिखित शिकायत देने को कहा गया है। आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।