फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए हरियाणा टीम छत्तीसगढ़ रवाना
हरियाणा टीम ने छत्तीसगढ़ में आयोजित स्वामी विवेकानंद नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए मंगलवार को रवाना किया। टीम का पहला मैच 19 अप्रैल को वेस्ट बंगाल के खिलाफ होगा। कुल 55 खिलाड़ियों का चयन किया गया था,...

गुरुग्राम। छत्तीसगढ़ में होने वाली नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए मंगलवार को हरियाणा टीम रवाना हो गई। हरियाणा टीम में गुरुग्राम समेत अन्य जिले के खिलाड़ी शामिल है, जो पहला मैच 19 अप्रैल को वेस्ट बंगाल से होगा। दूसरा मुकाबला 21 अप्रैल को मध्य प्रदेश और 23 अप्रैल को नागालैंड टीम के बीच खेला जाएगा। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में स्वामी विवेकानंद नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 19 से 25 अप्रैल तक आयोजित होगी। इसमें भाग लेने के लिए हरियाणा टीम रवाना हो गई। इसमें हिसार से हितेश, यमन श्योराण, यतिन, संजय, मुकेश, साहिल सिंह, सूरज, भिवानी से शगुन, प्रक्षित, निखिल परमार, अम्बाला से कृष, फतेहाबाद से प्रिंस कुमार, सोनीपत से साहिल, गुरुग्राम से एकलव्य, आनी, करण चेतल, जतिन राव और झज्जर से खिलाड़ी विनीत शामिल है। हरियाणा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने कहा कि स्वामी विवेकानंद अंडर-20 नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हो गई है। इस प्रतियोगिता के लिए टीम मैनेजर मिस्टर राजेश कुमार, मुख्य कोच मिस्टर शक्ति दूहन और फ़िज़ियोथेरेपिस्ट मिस्टर तापस कुमार मोहंती को नियुक्त किया गया है। टीम का पहला मुकाबला 19 अप्रैल को वेस्ट बंगाल से, दूसरा 21 अप्रैल को मध्य प्रदेश के साथ और 23 अप्रैल को नागालैंड के साथ खेला जाएगा। उन्होंने खिलाड़ियों से हरियाणा के मान बढ़ाने का आह्वाहन करते हुए उन्हें जीतकर आने के लिए प्रेरित किया। हरियाणा फुटबॉल संघ के द्वारा खिलाड़ियों व ऑफिसियल को 2-2 किट सेट दिए गए है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रदेश टीम का ट्रायल में 55 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। इसका कैंप 25 मार्च से 14 अप्रैल तक राजकीय कॉलेज फुटबॉल ग्राउंड भूना फतेहाबाद में लगाया गया। पूरे कैंप की ज़िम्मेदारी राजेश कुमार ने निभाई। हरियाणा फुटबॉल संघ के जनरल सेक्रेटरी शैफाली नांगल, कोषाध्यक्ष भागीरथ राघव, नूंह फुटबॉल संघ से मनोज छोंकर समेत अन्य टीम का हौसला बढ़ाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।