आईपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वालों में महेंद्र सिंह धोनी टॉप पर हैं। उन्होंने बतौर कप्तान अबतक 17 बार POTM जीता है। वैसे खिलाड़ी के तौर पर उन्हें आईपीएल में 18 बार प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा जा चुका है और इस मामले में वह भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
रोहित शर्मा बतौर कप्तान आईपीएल में 13 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं और इस मामले में वह धोनी के बाद दूसरे नंबर पर हैं। अभी वह मुंबई इंडियंस से खेल रहे हैं लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या हैं। रोहित शर्मा आईपीएल में कुल मिलाकर 19 बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे जो भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है।
गौतम गंभीर के नाम भी बतौर कप्तान 13 बार प्लेयर ऑफ द मैच का रिकॉर्ड है। टीम इंडिया के मौजूदा कोच ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 बार आईपीएल चैंपियन भी बनाया है।
विराट कोहली कप्तान के तौर पर आईपीएल में 11 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं। अभी वह आरसीबी से खेलते हैं लेकिन कप्तान नहीं हैं। कोहली ने आईपीएल में कुल मिलाकर 18 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है।
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वालों की लिस्ट में केएल राहुल का भी नाम है। उन्होंने कप्तान के तौर पर आईपीएल में 9 बार POTM अवॉर्ड जीता है। कुल मिलाकर आईपीएल में उनके नाम 15 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हैं। केएल राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स से अक्षर पटेल की कप्तानी में खेल रहे हैं। तस्वीर में वह दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में दिख रहे हैं।